scriptसोयाबीन का उत्पादन घटेगा, बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान | Soybean production will decrease, damage to crop due to unseasonal rain | Patrika News
जयपुर

सोयाबीन का उत्पादन घटेगा, बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान

इस साल सोयाबीन का उत्पादन घटने की आशंका है। सरकार की ओर से लगाए गए उत्पादन के पूर्व आंकड़ों में गिरावट आ सकती है। इस साल बेमौसम बारिश से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, और यहीं वजह है कि सोयाबीन के उत्पादन में गिरावट आएगी।

जयपुरNov 30, 2022 / 01:11 pm

Narendra Singh Solanki

सोयाबीन का उत्पादन घटेगा, बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान

सोयाबीन का उत्पादन घटेगा, बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान

Soybean production: इस साल सोयाबीन का उत्पादन घटने की आशंका है। सरकार की ओर से लगाए गए उत्पादन के पूर्व आंकड़ों में गिरावट आ सकती है। इस साल बेमौसम बारिश से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, और यहीं वजह है कि सोयाबीन के उत्पादन में गिरावट आएगी। राजस्थान में इस साल सोयाबीन का उत्पादन 15 से 20 फीसदी कमजोर बताया जा रहा है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार 2022—23 के खरीफ फसलों के उत्पादन में 1.7 फीसदी गिरावट के साथ 64.26 करोड़ टन रहने का अनुमान है। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि इस साल सितंबर में 125 लाख टन सोयाबीन पैदा होने का अनुमान लगाया गया था, जो पिछले साल से करीब 4.5 फीसदी ज्यादा था। लेकिन बेमौसम बारिश से सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान हुआ है, जिससे सोयाबीन की उत्पादकता में कमी आई है।

 

यह भी पढ़े: प्याज के दामों में जोरदार गिरावट, आम आदमी खुश, किसान हुए परेशान

 

पहले लगाए गए अनुमान से करीब 1.2 फीसदी कम

इस साल 123.30 लाख टन सोयाबीन पैदावार का लक्ष्य हो सकता है, जो पहले लगाए गए अनुमान से करीब 1.2 फीसदी कम है। हालांकि सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल से 3.30 फीसदी ज्यादा है। बेमौसम बारिश से राजस्थान में सोयाबीन उत्पादन 1.5 लाख टन घटने का अनुमान है। वर्ष 2022—23 में राजस्थान में अब 8.30 लाख टन सोयाबीन पैदा होने का अनुमान है, जबकि पहले 9.80 लाख टन उत्पादन का अनुमान लगाया गया था। मध्य प्रदेश में 47.90 लाख टन, महाराष्ट्र में 57.40 लाख टन सोयाबीन उत्पादन होने अनुमान है। इन दोनों में राज्यों में उत्पादन पहले लगाए गए अनुमान के मुताबिक ही है।

https://youtu.be/2rJsAnaMTs4

Hindi News / Jaipur / सोयाबीन का उत्पादन घटेगा, बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो