जयपुर में बुधवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद में व्यस्त है। सोनिया गांधी और अशोक गहलोत को अपने-अपने बेटों की चिंता है। सोनिया गांधी को इस बात की चिंता है कि मेरा बेटा कैसे देश का प्रधानमंत्री बने। वहीं, अशोक गहलोत को इस बात की चिंता है कि मेरा बेटा कैसे लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने। इन दोनों को सिर्फ अपने परिवारवाद की चिंता है। लेकिन, पीएम मोदी को देश की चिंता है, क्योंकि वो देश को ही अपना परिवार मानते है।
मंत्री किरोड़ी मीणा ने सचिन पायलट को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। दरअसल, पायलट ने सीएए पर मंगलवार को कहा था कि ये यह पुराना कानून था, जिसे लोकसभा चुनाव को लेकर लगने वाली आदर्श आचार संहिता से ठीक पहले लाया गया। जिस पर पलटवार करते हुए मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा कि सीएए लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद देश में लागू हुआ है। ऐसे में पायलट साहब को गलत बयानबाजी नहीं करना चाहिए।
किरोड़ी मीणा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों को रो-रोकर लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट निकालनी पड़ रही है। कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं मिल पा रहे है, ऐसे में मजबूरी में लिस्ट निकालनी पड़ रही।