scriptGold Smuggling : जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा सोना…रेक्टम में छुपाकर लाया था तस्कर | Smuggling of gold caught at Jaipur airport, gold was being brought hidden in the rectum | Patrika News
जयपुर

Gold Smuggling : जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा सोना…रेक्टम में छुपाकर लाया था तस्कर

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला सामने आया है।

जयपुरJun 01, 2023 / 01:23 pm

Narendra Singh Solanki

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी सोने की तस्करी,  रेक्टम में छुपा कर ला रहा था सोना

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी सोने की तस्करी,  रेक्टम में छुपा कर ला रहा था सोना

Jaipur Airport Gold Smuggling: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। कस्टम विभाग ने बैंकाक से जयपुर आए यात्री से 715 ग्राम सोना बरामद किया, जिसे उसने अपने रेक्टम में छुपाकर रखा था। पकड़े गए सोने का कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान जब यात्री की गतिविधि संदिग्ध पाई गई, तो सख्ती से पूछताछ में उसके पास सोना बरामद हुआ। यात्री ने कैप्सूल के रूप में सोने को रेक्टम में छुपा रखा था।

यह भी पढ़ें

48 घंटों में तीसरी बार पकड़ा तस्करी का सोना…इस बार भी टॉर्च में छिपाकर लाया

26 और 28 मई को भी पकड़ा था सोना

पिछली 26 और 28 मई को भी सोना तस्कारी के चार मामले सामने आए थे। इन चार मामलों में अलग—अलग कार्रवाइयों के दौरान 2.86 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा गया था। कस्टम विभाग के बाद डीआरआई ने चौथी सोने की तस्करी का मामला पकड़ा था। डीआरआई ने चौथी कार्रवाई में एयर इंडिया की दुबई-जयपुर फ्लाइट से आए नेपाली यात्री से 648 ग्राम सोना किया बरामद किया था, जिसे उसने अपने रेक्टम में छुपाकर रखा था। पकड़े गए सोने का मूल्य करीब 40 लाख रुपए बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

जून से बदलेंगे नियम, इलेक्ट्रिक वाहन, रसोई गैस, बैंक खाते समेत होंगे कई बड़े बदलाव

48 घंटों में चार कार्रवाई, पकड़ा 2.86 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 26 मई को भी एक ही दिन में दो बार सोने की तस्करी का मामला सामने आया था। विभाग ने सुबह करीब 2 किलो 200 ग्राम सोना पकड़ा था, जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपए थी। वहीं, शाम को फिर 1 किलो 114 ग्राम सोना पकड़ गया, जिसकी बाजार मूल्य करीब 70.69 लाख रुपए था। 27 मई को फिर विभाग की ओर से 583 ग्राम सोना पकड़ा गया, जिसकी कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके बाद डीआरआई की टीम ने 648 ग्राम सोना पकड़ा, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है।

https://youtu.be/WcokuyJHAoA

Hindi News / Jaipur / Gold Smuggling : जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा सोना…रेक्टम में छुपाकर लाया था तस्कर

ट्रेंडिंग वीडियो