48 घंटों में तीसरी बार पकड़ा तस्करी का सोना…इस बार भी टॉर्च में छिपाकर लाया
26 और 28 मई को भी पकड़ा था सोना
पिछली 26 और 28 मई को भी सोना तस्कारी के चार मामले सामने आए थे। इन चार मामलों में अलग—अलग कार्रवाइयों के दौरान 2.86 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा गया था। कस्टम विभाग के बाद डीआरआई ने चौथी सोने की तस्करी का मामला पकड़ा था। डीआरआई ने चौथी कार्रवाई में एयर इंडिया की दुबई-जयपुर फ्लाइट से आए नेपाली यात्री से 648 ग्राम सोना किया बरामद किया था, जिसे उसने अपने रेक्टम में छुपाकर रखा था। पकड़े गए सोने का मूल्य करीब 40 लाख रुपए बताया जा रहा है।
जून से बदलेंगे नियम, इलेक्ट्रिक वाहन, रसोई गैस, बैंक खाते समेत होंगे कई बड़े बदलाव
48 घंटों में चार कार्रवाई, पकड़ा 2.86 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 26 मई को भी एक ही दिन में दो बार सोने की तस्करी का मामला सामने आया था। विभाग ने सुबह करीब 2 किलो 200 ग्राम सोना पकड़ा था, जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपए थी। वहीं, शाम को फिर 1 किलो 114 ग्राम सोना पकड़ गया, जिसकी बाजार मूल्य करीब 70.69 लाख रुपए था। 27 मई को फिर विभाग की ओर से 583 ग्राम सोना पकड़ा गया, जिसकी कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके बाद डीआरआई की टीम ने 648 ग्राम सोना पकड़ा, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है।