scriptएसएमएस: ओपीडी में मिल रही आधी-अधूरी दवाइयां, मरीज बाहर से खरीदने को मजबूर | Patrika News
जयपुर

एसएमएस: ओपीडी में मिल रही आधी-अधूरी दवाइयां, मरीज बाहर से खरीदने को मजबूर

jaipur news: सवाई मानसिंह अस्पताल में इन दिनों फैली अव्यवस्थाएं मरीजों को दर्द दे रही है। हालात ऐसे हैं कि मरीज आधी-अधूरी दवाइयां लेकर घर जा रहे हैं। या वो निजी मेडिकल स्टोर्स से महंगे दामों में दवाइयां खरीदने को मजबूर हैं। सीधे तौर पर स्थिति सरकार की नि:शुल्क दवा योजना को ठेंगा दिखा रही […]

जयपुरSep 01, 2024 / 12:55 am

Amit Pareek

jaipur

एसएमएस अस्पताल (फाइल फोटो)

jaipur news: सवाई मानसिंह अस्पताल में इन दिनों फैली अव्यवस्थाएं मरीजों को दर्द दे रही है। हालात ऐसे हैं कि मरीज आधी-अधूरी दवाइयां लेकर घर जा रहे हैं। या वो निजी मेडिकल स्टोर्स से महंगे दामों में दवाइयां खरीदने को मजबूर हैं। सीधे तौर पर स्थिति सरकार की नि:शुल्क दवा योजना को ठेंगा दिखा रही है। दरअसल, बारिश के मौसम में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। स्थिति ये है कि एसएमएस अस्पताल की ओपीडी 12 हजार मरीजों तक पहुंच गई। इसमें सर्वाधिक मरीजों की संख्या मेडिसिन ओपीडी में देखी जा रही है। इनमें भी ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द, उल्टी-दस्त, पीलिया, निमोनिया समेत कई सीजनल बीमारियों से ग्रस्त हैं। इसके बावजूद दवा काउंटर पर मरीजों को एजिथ्रोमाइसिन 500 एमजी टेबलेट, मेटाजोन, कैल्शियम प्लस विटामिन डी टेबलेट, एटोरवास्टेटिन टेबलेट, इट्राकोनाजोल, एचसीक्यू 200 एमजी टेबलेट, जिंक 50 एमजी टेबलेट, मिनोक्सिीडिल लोशन समेत 50 से ज्यादा दवाइयों का टोटा बताया जा रहा है। इनमें से ज्यादातर दवाइयां ओपीडी में रूटीन में आने वाले मरीजों के लिए रखना जरूरी होता है। क्योंकि इनमें बीपी, कैल्शियम, डायबिटीज, सर्दी-जुकाम, फंगल इंफेक्शन समेत कई बीमारियों की दवा है जिनकी इस सीजन में ज्यादा डिमांड रहती है। फिर भी इनका टोटा बना हुआ है। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
लगवा रहे चक्कर

जो दवाइयां डॉक्टर ने लिख दी यदि वो काउंटर पर उपलब्ध नहीं है तो पर्ची पर उस दवा के आगे एनए या नहीं या अनुपलब्धता का ठप्पा लगा देते थे लेकिन वो अब बंद कर दिया है। एक से दूसरे काउंटर पर मरीजों को चक्कर लगवाते रहते हैं। अंत में मरीज व उनके परिजन को अनुपलब्ध दवाइयां निजी मेडिकल स्टोर से महंगे दामों में खरीदनी पड़ रही है।

Hindi News / Jaipur / एसएमएस: ओपीडी में मिल रही आधी-अधूरी दवाइयां, मरीज बाहर से खरीदने को मजबूर

ट्रेंडिंग वीडियो