Dil-Luminati Tour: जयपुर। युवाओं के दिल की धड़कन बन चुके मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ शुक्रवार को चार्टर प्लेन से जयपुर पहुंचे। आगामी 3 नवंबर को राजधानी जयपुर में दिलजीत का कॉन्सर्ट होने वाला है। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच वे होटल रामबाग पैलेस पहुंचे। दिलजीत अपनी टीम के साथ जयपुर में तीन दिन तक रुकेंगे।
जैसे ही सिंगर दिलजीत दोसांझ रामबाग होटल पहुंचे, वहां उनके स्वागत में गुलाब के फूलों की बारिश की गई। इस शानदार एक्सपीरियंस को दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सभी फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी और जयपुर कॉन्सर्ट की जानकारी भी दी है।
पुलिस ने दी परमिशन
कॉन्सर्ट के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री कई दिन पहले हो चुकी है। कार्यक्रम में उमड़ने वाली हजारों की भीड़ को कंट्रोल करना पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस की ओर से दी जाने वाली परमिशन जारी हो चुकी है।
दिलजीत 3 नवंबर को जेईसीसी, सीतापुरा में भी लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। शहर में लोगों ने इंस्टाग्राम व टेलीग्राम चैनल के जरिए 45,000 रुपए तक में ब्लैक में टिकट खरीदे थे, जबकि टिकट की कीमतें 2999 रुपए से 13999 रुपए तक थी। अब लोग असमंजस में हैं कि शो होगा या नहीं। ईडी ने शहर में भी दो ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए। इस बीच बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इस कॉन्सर्ट का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह सनातन के खिलाफ है।