scriptकिरोड़ी लाल मीना के खिलाफ CI कविता शर्मा की रिपोर्ट, लिखा- मंत्री ने पहुंचाई राजकार्य में बाधा | SI Paper leak case CI Kavita Sharma report against Kirori Lal Meena | Patrika News
जयपुर

किरोड़ी लाल मीना के खिलाफ CI कविता शर्मा की रिपोर्ट, लिखा- मंत्री ने पहुंचाई राजकार्य में बाधा

राजस्थान में एसआइ भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे परीक्षार्थियों पर कार्रवाई करने के दौरान मंगलवार देर रात पुलिस व मंत्री किरोड़ीलाल मीना में विवाद हो गया। जिसके बाद अब महेश नगर एसएचओ कविता शर्मा ने रोजनामचा में रिपोर्ट डाली।

जयपुरDec 05, 2024 / 07:53 am

Lokendra Sainger

govt vs police
SI Paper Leak Case Update: राजस्थान में एसआइ भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे परीक्षार्थियों पर कार्रवाई करने के दौरान मंगलवार देर रात पुलिस व मंत्री किरोड़ीलाल मीना में विवाद हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाद में महेश नगर एसएचओ कविता शर्मा ने रोजनामचा में रिपोर्ट डाली।

संबंधित खबरें

रिपोर्ट में बताया कि अधिकारियों के कहने पर कार्रवाई करने गई थी। तब एक संदिग्ध की सूचना पर मंत्री किरोड़ी लाल भी आ गए। मंत्री ने कहा कि यह मेरा आदमी है। तुम यहां क्यों आई हो। मैं तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज करवाऊंगा।
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि अधिकारियों को स्थिति की जानकारी देकर वहां से पुलिस टीम के साथ लौटने लगी, तभी मंत्री के साथ आए लड़कों ने पुलिस गाड़ी में बैठी युवती को नीचे उतार लिया और साथ ले गए। वहीं, बुधवार को मंत्री किरोड़ी लाल ने गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से मुलाकात कर देर रात पुलिस की कार्रवाई को लेकर विरोध जताया।
यह भी पढ़ें

‘मेरे पापा-मम्‍मी घबरा गए, लोग भी बात करने लगे’, प्रेसवार्ता में रोते हुए बोली SI परीक्षार्थी मंजू शर्मा

कविता शर्मा को गिरफ्तार करे- किरोड़ी लाल

जवाहर सिंह बेढ़म से मुलाकात के बाद किरोड़ी लाल मीना ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि महेश नगर सीआई कविता शर्मा फर्जी तरीके से नौकरी लगी है, कविता शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वो खिलाड़ी नहीं है फिर भी खेल कोटे से नौकरी हासिल की है, उस पर FIR होनी चाहिए।
उन्होंने 2017 का मामले का जिक्र करते हुए कहा कि डीसीपी संजीव जैन ने इसकी जांच की थी। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है, मुकदमा नंबर भी बताया है। इसकी जांच एटीएस ने की है। उन्होंने कहा क‍ि एटीएस ने प्रमाण‍ित क‍िया है क‍ि कविता शर्मा दोषी है। इसके ख‍िलाफ जांच अभी तक पड़ी है, इसके खिलाफ कार्रवाई तो दूर की बात उसे जयपुर में एक थाने का इंचार्ज बना रखा है। किरोड़ी लाल मीना ने गृहमंत्री और मुख्‍यमंत्री से कविता शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी की है।

Hindi News / Jaipur / किरोड़ी लाल मीना के खिलाफ CI कविता शर्मा की रिपोर्ट, लिखा- मंत्री ने पहुंचाई राजकार्य में बाधा

ट्रेंडिंग वीडियो