scriptवैश्विक महामारी तथा लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियों पर सेमिनार , पी चिदम्बरम होंगे मुख्य वक्ता | Seminar on global pandemic and challenges before democracy | Patrika News
जयपुर

वैश्विक महामारी तथा लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियों पर सेमिनार , पी चिदम्बरम होंगे मुख्य वक्ता

राजस्थान विधानसभा में 16 जुलाई को वैश्विक महामारी तथा लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियों पर एक दिवसीय सेमिनार होगी।

जयपुरJul 15, 2021 / 10:36 am

rahul

राष्‍ट्रीय विधायक सम्‍मेलन 15 जून से मुम्‍बई में

राष्‍ट्रीय विधायक सम्‍मेलन 15 जून से मुम्‍बई में

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में 16 जुलाई को वैश्विक महामारी तथा लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियों पर एक दिवसीय सेमिनार होगी। राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ राजस्थान शाखा के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार दो सत्रो में होगी। इस सेमिनार में कोेरोना को लेकर लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियों पर सभी वक्ता अपने अपने विचार रखेंगे। साथ ही बताएंगे कि आने वाले वक्त में हमें इनसे कैसे मुकाबला करना है।
राजस्थान विधानसभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि उदघाटन सत्र 16 जुलाई को प्रात 11 बजे से शुरू होगा। इस सत्र के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व वित्त मंत्री और सांसद पी. चिदम्बरम होंगे। सत्र को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया और राजस्थान शाखा के सचिव संयम लोढ़ा सम्बोधित करेंगे।
दो बजे से समापन सत्र—
दोपहर दो बजे से आयोजित समापन सत्र के मुख्य अतिथि सांसद डाॅ. विनय सहस्त्रबुद्धे होंगे। सेमिनार में राज्य के सभी विधायक ,पूर्व विधायक और गणमान्य नागरिक हिस्सा लेंगे।

Hindi News / Jaipur / वैश्विक महामारी तथा लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियों पर सेमिनार , पी चिदम्बरम होंगे मुख्य वक्ता

ट्रेंडिंग वीडियो