इस अवसर पर जयपुर अंचल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप भटनागर और राजेश कुमार मिश्रा ने भी अपने विचार रखे। महा प्रबंधक प्रभात कुमार मिश्रा, हेमंत करौलिया और सी.बी.के. सिंह की उपस्थिति में उप महाप्रबंधक अनिरुद्ध कुमार चौधरी ने अतिथियों, ग्राहकों और कर्मचारी-अधिकारियों का धन्यवाद किया।
शाखा के सहायक महाप्रबंधक मुकेश कुमार ने कहा कि यह शाखा जयपुर शहर की पहली बैंक शाखा है जो 1924 में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के रूप में स्थापित हुई थी। इस शाखा का इतिहास जयपुर शहर के इतिहास से जुड़ा हुआ है। अपने समय में यह शाखा जयपुर स्टेट और यहां के गणमान्य लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती थी। इस अवसर पर बैंक शाखा के इतिहास को लेकर एक प्रदर्शनी भी शाखा परिसर में लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में पुराने बही-खाते, रजिस्टर और फोटो के माध्यम से शाखा का इतिहास दर्शाया गया है।