scriptसचिन तेंदुलकर की जयपुर में ख्वाहिश नहीं हो सकी पूरी, कहा: Next Time | Sachin tendulkar visit in jhalana panther safari jaipur rajasthan | Patrika News
जयपुर

सचिन तेंदुलकर की जयपुर में ख्वाहिश नहीं हो सकी पूरी, कहा: Next Time

मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर पहुंचे झालाना जंगल, बोले वंडरफुल, इंटरपीटिशन सेंटर देखा और जंगल की जानकारी ली

जयपुरNov 11, 2022 / 05:35 pm

pushpendra shekhawat

सचिन तेंदुलकर की जयपुर में ख्वाहिश नहीं हो सकी पूरी, कहा: Next Time

सचिन तेंदुलकर की जयपुर में ख्वाहिश नहीं हो सकी पूरी, कहा: Next Time

जयपुर. भारत रत्न मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को झालाना जंगल पहुंचे। यहां उन्होंने इंटरपीटिशन सेंटर देखा और जंगल की जानकारी ली। सचिन दोपहर करीब सवा बारह बजे मुंबई रवाना होने के लिए होटल से रवाना हो गए।
एयरपोर्ट जाते वक्त वे पौने एक बजे झालाना जंगल पहुंचे। यहां उन्होंने जंगल सफारी नहीं की लेकिन वे इंटरपीटिशन घूमे। उन्होंने यहां लगी पैंथर्स की फोटोज देखी और सराहा। साथ ही उन्होंने जंगल से जुडी बाते भी पूछी। इस दौरान सचिन ने झालाना जंगल की तारीफ की और इसे वंडरफुल फोरेस्ट बताया। उन्होंने कहा कि इस बार समय की कमी के कारण जंगल घूमने की ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी, लेकिन दोबारा जब भी आएंगे सफारी जरूर करेंगे।
इस दौरान फैंस भी पहुंचे। सचिन ने उन्हें ऑटोग्राफ दिए, फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद वे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। इस दौरान वन विभाग के डीएफओ कपिल चंद्रावल, एसीएफ बालामुरूगन, रघुवीर मीणा, रेंजर जनेश्वर चौधरी, प्रभारी वनपाल जोगेंद्र शेखावत मौजूद रहे।
बता दे, सचिन तेंदुलकर पत्नी डॉ अंजिल के साथ राजस्थान आए हुए थे। वे सवाई माधोपुर से गुरूवार को दोपहर में जयपुर कार ड्राइव कर पहुंचे थे। शाम की पारी में उनका पत्नी के साथ झालाना जंगल सफारी का कार्यक्रम था लेकिन बारिश के कारण वे नहीं आ सके।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8feu3p

Hindi News / Jaipur / सचिन तेंदुलकर की जयपुर में ख्वाहिश नहीं हो सकी पूरी, कहा: Next Time

ट्रेंडिंग वीडियो