महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार संपन्न होने के बाद जयपुर लौटे कांग्रेस नेता
सचिन पायलट ने मंगलवार शाम एसडीएम थप्पड़ कांड और समरावता हिंसा मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सचिन पायलट ने कहा कि समरावता हिंसा के बाद पहले सुनने में आया कि न्यायिक जांच होगी। लेकिन, अब कह रहे हैं कि संभागीय आयुक्त इसकी जांच करेंगे। पता नहीं सरकार क्या चाहती है?
अधिकारियों की करतूत की क्या सरकारी अधिकारी ही करेंगे जांच?
उन्होंने कहा कि जांच इस बात की होनी चाहिए कि ये घटना क्या जान बूझकर की गई, किसे फायदा पहुंचाने के लिए माहौल खराब किया गया? इस मामले की निष्पक्ष जांच करवानी है तो पूरे घटनाक्रम की ज्यूडिशरी जांच होनी चाहिए। संभागीय आयुक्त जांच का कोई परिणाम सामने आने वाला नहीं है। पायलट ने यह भी कहा कि सरकारी अधिकारी अपने ही अधिकारियों की करतूत की क्या जांच करेंगे।