scriptकिसे फायदा पहुंचाने के लिए किया गया माहौल खराब? SDM थप्पड़ कांड पर पहली बार बोले सचिन पायलट | Sachin Pilot attacked Rajasthan Bhajan Lal government over Tonk SDM slap incident | Patrika News
जयपुर

किसे फायदा पहुंचाने के लिए किया गया माहौल खराब? SDM थप्पड़ कांड पर पहली बार बोले सचिन पायलट

राजस्थान के देवली उनियारा विधानसभा में वोटिंग के दिन हुए थप्पड़ कांड पर राजनीति गरमाई हुई है। थप्पड़ कांड को लेकर सचिन पायलट ने पहली बार भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।

जयपुरNov 20, 2024 / 10:15 am

Anil Prajapat

Sachin Pilot
जयपुर। राजस्थान के देवली उनियारा विधानसभा में वोटिंग के दिन हुए थप्पड़ कांड पर राजनीति गरमाई हुई है। थप्पड़ कांड को लेकर सचिन पायलट ने पहली बार भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि किसे फायदा पहुंचाने के लिए टोंक में माहौल खराब किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने गांव में घुसकर टारगेट कार्रवाई की। लोगों के घर तोड़ दिए गए, गाड़ियां फूंक दी गईं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार संपन्न होने के बाद जयपुर लौटे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार शाम एसडीएम थप्पड़ कांड और समरावता हिंसा मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सचिन पायलट ने कहा कि समरावता हिंसा के बाद पहले सुनने में आया कि न्यायिक जांच होगी। लेकिन, अब कह रहे हैं कि संभागीय आयुक्त इसकी जांच करेंगे। पता नहीं सरकार क्या चाहती है?

अधिकारियों की करतूत की क्या सरकारी अधिकारी ही करेंगे जांच?

उन्होंने कहा कि जांच इस बात की होनी चाहिए कि ये घटना क्या जान बूझकर की गई, किसे फायदा पहुंचाने के लिए माहौल खराब किया गया? इस मामले की निष्पक्ष जांच करवानी है तो पूरे घटनाक्रम की ज्यूडिशरी जांच होनी चाहिए। संभागीय आयुक्त जांच का कोई परिणाम सामने आने वाला नहीं है। पायलट ने यह भी कहा कि सरकारी अधिकारी अपने ही अधिकारियों की करतूत की क्या जांच करेंगे।

Hindi News / Jaipur / किसे फायदा पहुंचाने के लिए किया गया माहौल खराब? SDM थप्पड़ कांड पर पहली बार बोले सचिन पायलट

ट्रेंडिंग वीडियो