अभ्यर्थियों से पुन: आवेदन मांगे जाएंगे
उपरोक्त भर्तियों के पदों के लिए संशोधित विज्ञापन (Recruitment Advertisement RSMSSB) जारी करके ( RSMSSB Exam New date 2019 ) सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों से पुन: आवेदन मांगे जाएंगे। इन परीक्षाओं के लिए जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया था, उन्हें फिर आवेदन नहीं करना पड़ेगा। हालांकि ऐसे आवेदकों को श्रेणी में बदलाव के साथ अन्य सूचना, दस्तावेज और आवश्यक प्रमाण-पत्र जमा कराने के लिए समय मिलेगा। वहीं, परीक्षाओं के लिए नए आवेदन ( RSMSSB Latest News ) भी लिए जाएंगे। आवेदन के लिए लिए चयन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in और समाचार पत्रों में विज्ञप्तियां जारी कर सूचना दी जाएगी।
कार्मिक विभाग के निर्देश पर स्थगित
गौरतलब है कि कार्मिक विभाग ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए नाैकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण और विधि विभाग ने अति पिछड़ा वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। इसके चलते 23 जून, 2019 को कार्मिक विभाग ने आरक्षण का लाभ दिए जाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
ये परीक्षाएं होनी थी
पद———————परीक्षा तिथि
फार्मासिस्ट————— 6 जुलाई
पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड 3——- 6 जुलाई
शीघ्रलिपिक—————-14 जुलाई
कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिक डीजल इंजन)- 20 जुलाई
कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक)- 20 जुलाई
कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिक रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशनर)- 21 जुलाई
कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन)- 21 जुलाई
कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना व विज्ञान)- 27 जुलाई
हाथकरघा निरीक्षक- 27 जुलाई
लवण निरीक्षक- 28 जुलाई
अन्वेषक- 28 जुलाई
डॉ. बी.एल. जाटावत, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड