scriptरोडवेज बस चालान: राजस्थान- हरियाणा में रोडवेज बसों के चालान का विवाद सुलझा, बसों का संचालन बहाल | Roadways bus challan Rajasthan- Dispute over challan of roadways buses in Haryana settled, bus operations resumed | Patrika News
जयपुर

रोडवेज बस चालान: राजस्थान- हरियाणा में रोडवेज बसों के चालान का विवाद सुलझा, बसों का संचालन बहाल

रोडवेज बस में महिला कांस्टेबल से टिकट मांगने पर विवाद से दोनों राज्यों ने रोडवेज बसों के जमकर काटे चालान, अब उच्च स्तरीय दखल के बाद थमी कार्रवाई, बसों का संचालन बहाल

जयपुरOct 28, 2024 / 11:39 am

anand yadav

roadways.jpg
जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस में हरियाणा की एक महिला कांस्टेबल से किराया मांगने को लेकर वायरल एक वीडियो ने दोनों राज्यों के बीच विवाद की स्थिति पैदा कर दी है। बीते दो दिन से हरियाणा में अचानक ही राजस्थान रोडवेज बसों पर कार्रवाई शुरू हुई। इसके जवाब में राजस्थान में भी हरियाणा की बसों के भी चालान काटे गए हैं। हालांकि उच्चस्तरीय दखल के बाद अब दोनों राज्यों के बीच जारी विवाद खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ेंः घर जाने की जद्दोजहदः त्योहार पर ट्रेनों में वेटिंग पहुंची 300 पार, सीटें खत्म, रेल टिकट की मारामारी

जानकारी के अनुसार राजस्थान में 76 हरियाणा रोडवेज बसों के चालान काटे गए और 8 बसें जब्त कीं वहीं हरियाणा में 100 से अधिक राजस्थान रोडवेज बसों के चालान काटे गए। रविवार को भी जयपुर में हरियाणा रोडवेज की बसों पर कार्रवाई की गई। चालान काटे जाने पर चालक- परिचालकों ने भी राजस्थान रोडवेज मुख्यालय को इस संबंध में आपत्ति दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ेंः बड़ा फैसलाः राजस्थान में गौवंश अब ‘आवारा‘ नहीं, कहलाएगी निराश्रित…

यह था विवाद का कारण
दरअसल दिल्ली जाते समय हरियाणा सीमा में एक महिला कांस्टेबल ने राजस्थान रोडवेज बस में किराया नहीं दिया। किराए को लेकर परिचालक और कांस्टेबल की बहस हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इधर, घटना के विरोध में राजस्थान रोडवेज की कर्मचारी यूनियन भी आ गई है। बात इतनी बढ़ गई कि मामला दोनों सरकार स्तर तक जा पहुंचा। मामला तूल पकड़ने के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से हरियाणा डीजीपी को पत्र लिखकर महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया। रोडवेज प्रशासन ने घटनाक्रम के बारे में सरकार स्तर पर भी अवगत कराया है।
यह भी पढ़ेंः सप्ताहभर में मैदानों तक पहाड़ों की सर्दी की दस्तक,जानिए प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम…

हरियाणा की 300 से अधिक बसें आती हैं

राजस्थान सीमा में हरियाणा की करीब 300 से अधिक बसें संचालित होती है। ये जयपुर सहित कई जिलों में चलती हैं। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान रोडवेज की 300 बसें हरियाणा होते हुए दिल्ली जाती हैं। हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों की बसें राजस्थान में संचालित होती है।
यह भी पढ़ेंः पिंकसिटी में दिखेंगे अयोध्या के श्रीराम मंदिर और लाल बाग के राजा, बाजारों में इस बार खास सजावट उत्सव का माहौल…

उच्चस्तरीय दखल के बाद सुलझा विवाद
हरियाणा और राजस्थान सरकार के बीच उच्चस्तरीय वार्ता के बाद पिछले दो दिनों से चल रहा विवाद सुलझ गया है। हरियाणा के मंत्री अनिल विज के अनुसार मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी वहीं दोनों राज्यों के बीच राज्य परिवहन बस सेवाओं का संचालन सामान्य रूप से बहाल किया गया है।

Hindi News / Jaipur / रोडवेज बस चालान: राजस्थान- हरियाणा में रोडवेज बसों के चालान का विवाद सुलझा, बसों का संचालन बहाल

ट्रेंडिंग वीडियो