इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, उद्योगपतियों में कुमारमंगलम बिड़ला, गौतम अदाणी, आनंद महिंद्रा, अनिल अग्रवाल, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम, राकेश भारती मित्तल, अशोक हिंदूजा, सुरेश नारायण, सलील गुप्ते के अलावा जापान के राजदूत केइची ओएनओ आदि शामिल होंगे। शुरुआत सीएम के भाषण से होगी। सरकार ने एमओयू का नया आंकड़ा जारी किया है। अब तक 30 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं।
-08 देशों के लिए कंट्री सेशन और राउंडटेबल मीटिंग होगी। 01 कॉनक्लेव प्रवासी राजस्थानियों के लिए। 01 कॉनक्लेव एमएसएमई के लिए होगा।
-05 हजार से अधिक निवेशक, कारोबारी आएंगे पहले दिन
-12 क्षेत्रों के लिए थीमैटिक समिट में सत्र होंगे।
-05 हजार से अधिक निवेशक, कारोबारी आएंगे पहले दिन
-12 क्षेत्रों के लिए थीमैटिक समिट में सत्र होंगे।
सीएम यह बताएंगे
-राज्य के विकास के लिए किए जा रहे कार्य ।-राज्य सरकार का एजेंडा ।
-आगामी 5 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करके 350 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य।