रिंग रोड की तरह बिछाई जाए रेल लाइन
रेलवे विशेषज्ञों का कहना है कि बड़े शहरों में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए रिंग रोड बनाई जाती है। इसी तर्ज पर राजधानी में रिंग रोड की तरह रेल लाइन बिछाई जाए। साथ ही रेल ट्रैक का विस्तार कर शहर के बाहरी हिस्सों को भी जोड़ा जाए। इससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी और नौकरीपेशा, स्टूडेंट्स, पर्यटकों को फायदा होगा।
यों मिलेगा फायदा
सड़कों से ट्रैफिक कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने दिल्ली में 35 किलोमीटर लंबा गोल ट्रैक बनाया। रिंग रेलवे के तहत ट्रेनें निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर पूरी दिल्ली का चक्कर लगाती हैं और फिर वहीं पहुंच जाती हैं। रिंग रेल का किराया सामान्य है। इससे लोगों की जेब पर भार भी नहीं पड़ता। इसी तरह दिल्ली के रिंग रेलवे के तहत जयपुर के आठों रेलवे स्टेशन को जोड़ा जा सकता है और इन पर लोकल ट्रेनें संचालित की जा सकती हैं।