scriptहेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने और जंक फूड छोड़ने का लिया संकल्प | Resolved to adopt healthy lifestyle | Patrika News
जयपुर

हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने और जंक फूड छोड़ने का लिया संकल्प

सभी ने हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने और जंक फूड छोड़ने का संकल्प लिया।

जयपुरOct 29, 2023 / 10:40 pm

Manish Chaturvedi

हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने और जंक फूड छोड़ने का  लिया संकल्प

हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने और जंक फूड छोड़ने का लिया संकल्प

जयपुर। महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में रविवार को स्वस्थ भारत-अखण्ड भारत के उद्देश्य को लेकर रोशनी-2023 सीजन-5 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सभी ने हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने और जंक फूड छोड़ने का संकल्प लिया। विशेषज्ञों ने टिप्स देते हुए लाइव सेशन में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। सेशन में जयपुर के अलावा अन्य शहरों से भी लोगों ने हिस्सा लिया और ढंड डायबिटीज एसोसिएशन जयपुर द्वारा संचालित रोशनी कार्यक्रम के डायरेक्टर डॉ. सुनील ढंड ने उन्हें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और अन्य बीमारियों के लक्षण, उपाए, ट्रीटमेंट आदि की जानकारी दी। प्रोग्राम में डॉ सुनील ढंड लिखित पुस्तक चीनी एक अहसास का विमोचन आचार्य बाल मुकुन्दाचार्य, आचार्य अवधेशाचार्य, आचार्य अनुपम जौली, सुरेश अग्रवाल अध्यक्ष फोर्टी, पवन गोयल, गिरधारी खण्डेलवाल, पार्षद पवन शर्मा ने किया।

डॉ ढंड ने कहा बनती बिगड़ती जीवन शैली के बीच में मनुष्य का जीवन बुरी तरह से बदल गया है। जीवन शैली में आए बदलाव के कारण पेट बढ़ता जा रहा है और जीवन घटता जा रहा है। आज हर व्यक्ति कल के साथ जी रहा है। संयम, संतुलन और अनुशासन का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम, योग व ध्यान, समय पर उठना, समय पर सोना और सही आचरण में जीवन व्यतीत करना है। लम्बी उम्र का राज मोटा अनाज, नमक चीनी कम है।

ढंड ने कहा, देर रात तक जगना और सुबह लेट तक सोना नुकसान पहुंचा रहा है। डायबिटीज से बचना है तो सुबह वॉक करने की आदत को अपनाना होगा। दूसरी ओर पेरेंट्स को स्वयं इन आदतों को अपनाना होगा, जिससे बच्चे उनको देखकर सीखे और एक्सरसाइज, जॉगिंग, वॉक आदि को अपनाए।

Hindi News / Jaipur / हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने और जंक फूड छोड़ने का लिया संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो