scriptReliance Jio ने एक साथ 11 ऑल-इन-वन प्लान्स किए लॉन्च | Reliance Jio launch 11 allin one plans | Patrika News
जयपुर

Reliance Jio ने एक साथ 11 ऑल-इन-वन प्लान्स किए लॉन्च

Telecom Companies ने पिछले महीने ही December में अपने Plans बदलने की घोषणा की थी। जिसमें मोबाइल Calls की दरें बढ़ाने की बात कही गई थी। Vodafone-Idea और Airtel ने अपने नए Prepaid Plans 3 दिसंबर से ही लागू कर दिए हैं। इन दोनों कंपनियों के Plans के बाद Reliance Jio ने भी अपने Users के लिए नए प्लान्स की घोषणा की है। Company ने यूजर्स के लिए 11 Prepaid Plans पेश किए हैं। ये प्लान्स 1 महीने, 2 महीने, 3 महीने और 12 महीने की Validity के साथ आते हैं।

जयपुरDec 05, 2019 / 12:48 pm

poonam shama

Reliance Jio ने एक साथ 11 ऑल-इन-वन प्लान्स किए लॉन्च

Reliance Jio ने एक साथ 11 ऑल-इन-वन प्लान्स किए लॉन्च

1 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स
Reliance Jio ने Rs 199, Rs 249 और Rs 349 वाले प्लान्स 1 महीने की वैलिडिटी के साथ पेश किए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को क्रमश: 1.5GB, 2GB और 3GB डेली डाटा ऑफर किया जाता है। इन सभी प्लान्स में यूजर्स को ऑन नेट यानि की Jio टू Jio अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को 1,000 फ्री FUP मिनट्स ऑफर किए जा रहे हैं। इन प्लान्स में अगर यूजर्स अन्य नेटवर्क पर कॉल करने की FUP लिमिट को क्रॉस कर लेते हैं तो उन्हें 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। इन प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
2 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स
Reliance Jio ने Rs 399 और Rs 444 वाले प्लान्स 2 महीने की वैलिडिटी के साथ पेश किए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को क्रमश: 1.5GB और 3GB डेली डाटा ऑफर किया जाता है। इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को ऑन नेट यानि की Jio टू Jio अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को 2,000 फ्री FUP मिनट्स ऑफर किए जा रहे हैं। इन प्लान्स में अगर यूजर्स अन्य नेटवर्क पर कॉल करने की FUP लिमिट को क्रॉस कर लेते हैं तो उन्हें 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। इन प्लान्स की वैलिडिटी 56 दिनों की है।
3 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स
Reliance Jio ने Rs 555 और Rs 599 वाले प्लान्स 3 महीने की वैलिडिटी के साथ पेश किए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को क्रमश: 1.5GB और 3GB डेली डाटा ऑफर किया जाता है। इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को ऑन नेट यानि की Jio टू Jio अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को 3,000 फ्री FUP मिनट्स ऑफर किए जा रहे हैं। इन प्लान्स में अगर यूजर्स अन्य नेटवर्क पर कॉल करने की FUP लिमिट को क्रॉस कर लेते हैं तो उन्हें 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। इन प्लान्स की वैलिडिटी 84 दिनों की है।
12 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान
Reliance Jio ने 12 महीने की वैलिडिटी के साथ केवल एक ही प्लान पेश किया है। ये प्लान Rs 2,199 की कीमत में आता है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेली डाटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को ऑन नेट यानि की Jio टू Jio अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को 12,000 फ्री FUP मिनट्स ऑफर किए जा रहे हैं। इस प्लान में अगर यूजर्स अन्य नेटवर्क पर कॉल करने की FUP लिमिट को क्रॉस कर लेते हैं तो उन्हें 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।
अफोर्डेबल प्लान्स
Jio ने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए तीन अफोर्डेबल प्लान्स पेश किए हैं। ये प्लान्स Rs 129, Rs 329 और Rs 1,299 की कीमत में उपलब्ध हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को क्रमश: 2GB, 6GB और 24GB कुल डाटा ऑफर किया जाता है। ये प्लान्स क्रमश: 28 दिनों, 84 दिनों और 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए क्रमश: 1,000, 3,000 और 12,000 FUP मिनट्स ऑफर किए जा रहे हैं। इन प्लान्स में भी Jio टू Jio यानि ऑन नेट अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Reliance Jio ने एक साथ 11 ऑल-इन-वन प्लान्स किए लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो