गंगापुर सिटी के ए.सी.जे.एम. न्यायालय ने आरोपियों एवं अभियोजन पक्ष की बहस सुनने के बाद यह आदेश जारी किया। अदालत ने रामकृपाल मीणा और राजूराम ईराम सहित 11 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 201, 120बी, राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 1992 की धारा धारा 4/6, 6ए. व आई.टी. एक्ट की धारा 72 के अंतर्गत आरोप तय किए।
सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान ने बताया कि अब तक एक बाल अपचारी सहित 131 आरोपियों के खिलाफ 9 चार्जशीट पेश हो चुकी हैं। अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर और गिरफ्तारियां हो सकती है।
प्रश्नपत्र हल करवाकर अभ्यर्थियों को दिया
चार्जशीट में बताया कि रामकृपाल, राजूराम, उदाराम, प्रदीश पराशर, शैतान सिंह व अन्य ने 24 सितम्बर 2021 की रात प्रश्नपत्र चुराया। उन्होंने परीक्षा सामग्री के ट्रकों से अनलोडिंग के समय रिजर्वड बंडल से प्रश्नपत्र निकाला और एक करोड़ बीस लाख रुपए लेकर अन्य आरोपियों को सौंप दिया। सौदा 5 करोड़ में हुआ। आरोपियों ने प्रश्नपत्र हल करवाकर अभ्यर्थियों को दिया।