दरअसल, दो दिन पहले जयपुर में सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया को स्थगित किया गया था। अब पूरे प्रदेश में इस भर्ती प्रक्रिया रोक दिया गया है।
कई दिनों से हो रहा था विरोध
बताते चलें कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सफाई कर्मी बीते कुछ दिनों से इस भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ विरोध कर रहे थे। विरोध करने वालों का कहना था कि सफाई कर्मचारी पद के लिए बनाए जा रहे अनुभव प्रमाण पत्र गलत थे। वहीं वाल्मीकि समाज से जुड़े सफाई कर्मचारियों के अनुभव प्रमाण पत्र ही नहीं बनाए गए, जिस वजह से वे सफाई कर्मचारी की भर्ती से वंचित रह जाते। ऐसे में सफाई कर्मचारियों की यूनियनों के नेतृत्व में हड़ताल चल रही थी। वहीं, सरकार ने अब उनकी मांगों को मानते हुए भर्ती को स्थगित कर दिया है।
23 हजार से अधिक पद भरे जाने हैं
गौरतलब है कि सिंतबर में प्रदेश में सफाईकर्मी के 23 हजार से अधिक खाली पदों पर सरकार ने भर्ती निकाली थी। सरकार की तरफ से 185 नगरीय निकायों में सफाईकर्मी के लिए कुल 23 हजार 820 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया 07 अक्टूबर से शुरू हुई थी।