scriptऑटो चालक की बेटी ने किया नाम रोशन, 10वीं बोर्ड में हासिल किए 95.33 फीसदी अंक | RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023: auto driver daughter Anushree Mal 10th result 95.33 percent | Patrika News
जयपुर

ऑटो चालक की बेटी ने किया नाम रोशन, 10वीं बोर्ड में हासिल किए 95.33 फीसदी अंक

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023: जिले के मोजमाबाद कस्बे में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की प्रथम बेंच की छात्रा अनुश्री माल ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2023 दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में 95.33 फीसदी अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

जयपुरJun 02, 2023 / 06:21 pm

Kamlesh Sharma

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023: auto driver daughter Anushree Mal 10th result 95.33 percent

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023: जिले के मोजमाबाद कस्बे में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की प्रथम बेंच की छात्रा अनुश्री माल ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2023 दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में 95.33 फीसदी अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023: जयपुर। जिले के मोजमाबाद कस्बे में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की प्रथम बेंच की छात्रा अनुश्री माल ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में 95.33 फीसदी अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अनु के पिता रमेश चंद श्रीमाल ऑटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं और माता ग्रहणी है।

दसवीं बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर मोजमाबाद सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल गफ्फार नागोरी के नेतृत्व में गांधी स्मारक पर ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर तथा मिठाई बांटकर अनुश्री माल एवं उसके माता-पिता एवं परिजनों का स्वागत एवं सम्मान किया। छात्रा अनुश्रीमाल को गाजे-बाजे के साथ जुलूस के रूप में घर से गांधी चौक लाया गया, जहां पर छात्रा और परिजनों का सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें

इंतजार खत्म, राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

अनु ने बताया कि वह प्रतिदिन 6 घंटे पढ़ाई करती थी तथा अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों माता-पिता का मार्गदर्शन को दिया। अनु ने बताया कि उसके माता-पिता अत्यंत गरीब है परंतु वह फिर भी आगे इंजीनियरिंग में जाना चाहती है।

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल रज्जाक नागोरी ने बताया कि गांधी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम मोजमाबाद विद्यालय फर्स्ट बैच में कुल 17 विद्यार्थियों में 13 फर्स्ट 4 सेकंड रहे हैं।

https://youtu.be/2T-9cZ3nz1k

Hindi News / Jaipur / ऑटो चालक की बेटी ने किया नाम रोशन, 10वीं बोर्ड में हासिल किए 95.33 फीसदी अंक

ट्रेंडिंग वीडियो