जिला मुख्यालय पर जंक्शन सब्जी मंडी की हालत बदतर है। रख-रखाव के नाम पर लाखों का बजट खर्च होने पर भी सब्जी मंडी में इसका असर कहीं नजर नहीं आता। हर तरफ कचरे के ढेर व टूटी नालियों से सब्जी खरीदने आने वालों को परेशानी हो रही है। जगह-जगह नाली ओवरफ्लो होने से हर समय सब्जी मंडी में कीचड़ रहता है। नागरिकों का कहना है कि जब मंडी समिति टैक्स वसूल करती है तो विकास की जिम्मेदारी भी बनती है।
कृषि उपज मंडी समिति ने इस समस्या का समाधान करने के लिए गत वर्ष जंक्शन व टाउन क्षेत्र की संयुक्त मंडी गन्ना फार्म के पास विकसित करने की योजना बनाई थी। अधिकारियों का मानना है कि शहर से दूर होने पर यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी। इसके लिए नगर परिषद ने उस समय करीब 25 बीघा जमीन देने की हामी भी भर दी थी। लेकिन अब परिषद जमीन का ज्यादा पैसा मांग रही है। परिषद अधिकारी 50 लाख प्रति बीघा जमीन देने की बात कह रहे हैं, जबकि मंडी समिति के अधिकारी डीएलसी दरों मेें रियायत करके जमीन देने की मांग कर रहे हैं। जमीन विवाद नहीं सुलझने से समस्या का समाधान नहीं हो रहा।
पशुओं का जमावड़ा
सब्जीमंडी में निराश्रित पशुओं का जमावड़ा रहता है। मंडी के चार गेट हैं, मगर इसकी देखरेख नहीं होने के कारण पशु मंडी में आकर लोगों को परेशान करते हैं। पशुओं की लड़ाई में कई बार नागरिक घायल हो चुके हैं। इस बारे में सब्जी विक्रेताओं ने कई बार जिला प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन स्थिति में सुधार नहीं है।
Hindi News / Jaipur / जंक्शन सब्जी मंडी में समस्याओं का अंबार