scriptTrains Reschedule Due to Fog: घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार… दो ट्रेनें 10 घंटे तक लेट, रेलवे ने किया रिशेड्यूल | Patrika News
जयपुर

Trains Reschedule Due to Fog: घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार… दो ट्रेनें 10 घंटे तक लेट, रेलवे ने किया रिशेड्यूल

घने कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा है जिसके कारण दो ट्रेनों को रेलवे ने किया रिशेड्यूल, 10 घंटे तक देरी से चलेंगी ट्रेनें

जयपुरJan 11, 2025 / 09:57 am

anand yadav

train-late-fog
जयपुर। उत्तर भारत में छाए घने कोहरे के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने लगा है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में संचालित दो ट्रेनों को आज लिंक रैक देरी से आने के कारण रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को उनकी गंतव्य तक यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों का शेड्यूल चैक करने की सलाह दी है। जैसलमेर से काठगोदाम और अजमेर से वाया जयपुर होकर माता वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों को आज अपनी यात्रा शुरू करने के लिए 10 घंटे तक का इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ेंः पश्चिम में रात में उछला पारा… 15 जिलों में मावठ- ओलावृष्टि का अलर्ट… जानिए कहां बरसेंगे मेघ

उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि लिंक रैक में देरी के कारण आज जैसलमेर से गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेक आज अपने निर्धारित समय दोपहर 2.30 बजे के स्थान पर एक घंटा देरी से यानि दोपहर 3.40 बजे रवाना होगी।
यह भी पढ़ेंः डिटेक्टिव एजेंसियों और हैकरों में ‘जुगलबंदी’ का नया खेल, नेता-कारोबारी ही नहीं, अपराधी को भी लाखों में बेच रहे निजी जानकारी

इसी तरह गाड़ी संख्या 12413 अजमेर जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस आज अजमेर से अपने निर्धारित समय दोपहर 2.10 बजे के स्थान पर 10 घंटे देरी से देर रात 12.10 बजे रवाना होगी।जयपुर से जाने वाले यात्रियों को यह ट्रेन आज की जगह अब कल उपलब्ध होगी।

Hindi News / Jaipur / Trains Reschedule Due to Fog: घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार… दो ट्रेनें 10 घंटे तक लेट, रेलवे ने किया रिशेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो