scriptMurder In Jaipur : महिला की हत्या कर सड़क पर फेंक गए बदमाश, यह है पूरा मामला… | Murder in Jaipur: The miscreants killed the woman and threw her on the road, this is the whole matter… | Patrika News
जयपुर

Murder In Jaipur : महिला की हत्या कर सड़क पर फेंक गए बदमाश, यह है पूरा मामला…

राजधानी में महिला की हत्या का मामले सामने आया है।

जयपुरJan 11, 2025 / 12:07 pm

Manish Chaturvedi

नए साल 2025 में जनवरी में एक हत्या हो गई। जिले के ग्राम सांगली में पत्नी ने पति को चाय नहीं देने की बात कही। यह विवाद इतना बढ़ा कि नाराज पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति ने थाने में सरेंडर कर दिया।
जयपुर। राजधानी में महिला की हत्या का मामले सामने आया है। रामनगरिया थाना क्षेत्र में देर रात एक महिला की हत्या कर उसका शव सड़क पर फेंकने का मामला सामने आया है। आज सुबह शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। ताकि हत्या के आरोपियों का पता चल सके। पुलिस की ओर से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस की ओर से हत्या की वारदात को लेकर कई पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Murder In Jaipur : महिला की हत्या कर सड़क पर फेंक गए बदमाश, यह है पूरा मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो