scriptJaipur News: मजदूरी कराने साथ लाया, पैसे मांगे तो पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; पुलिस ने 2 हजार किमी पीछा कर बदमाश को दबोचा | Man brutally killed over wage dispute accused arrested from Karnataka | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: मजदूरी कराने साथ लाया, पैसे मांगे तो पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; पुलिस ने 2 हजार किमी पीछा कर बदमाश को दबोचा

Jaipur News: पुलिस ने आरोपी का चार दिन का ट्रांजिट वारंट लिया है और पूछताछ जारी है।

जयपुरJan 09, 2025 / 07:36 am

Alfiya Khan

jaipur crime news
जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या के आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामजीत साहनी (47) शिवहर, बिहार का निवासी है। रामजीत साहनी और अन्य लोग रंभू साह उर्फ झब्बू साह को अच्छे काम का लालच देकर बगरू लाए थे और मजदूरी करवाई। 3 नवंबर को जब रंभू ने मजदूरी के पैसे मांगे तो शराब पीकर रामजीत साहनी ने उसके साथ मारपीट की और हत्या कर दी। इसके बाद शव को एंबुलेंस में रखकर उसके घर भेज दिया। रामजीत साहनी और अन्य लोग रास्ते में एंबुलेंस से उतरकर फरार हो गए।

संबंधित खबरें

पुलिस ने मामला दर्ज कर अलग-अलग टीमें बनाई। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी दिल्ली में है। टीम दिल्ली पहुंची, लेकिन आरोपी ने ठिकाना बदल लिया। पुलिस ने करीब 2,000 किलोमीटर का पीछा कर उसे यशवंतपुर, कर्नाटक में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चार दिन का ट्रांजिट वारंट लिया है और पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें

साथी अध्यापक को बस में बैठाने जा रहे शिक्षक को पार्सल कंटेनर ने कुचला, मौके पर तोड़ा दम; चालक फरार

जीरो नम्बरी एफआइआर से पुलिस हुई अलर्ट

रम्भू साह की हत्या की आशंका में उसके परिजन ने थाना पिपराही शिवहर, बिहार में मुकदमा दर्ज करवाया। जीरो नम्बरी एफआइआर मिलने के बाद बगरू पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार के नेतृत्व में टीम ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक कर रूट मैप तैयार किया और आरोपी रामजीत सहनी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: मजदूरी कराने साथ लाया, पैसे मांगे तो पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; पुलिस ने 2 हजार किमी पीछा कर बदमाश को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो