scriptRPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चार विषयों के साक्षात्कार की तिथियों का किया ऐलान | Assistant Professor Recruitment-2023: Commission released interview schedule for 4 subjects | Patrika News
जयपुर

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चार विषयों के साक्षात्कार की तिथियों का किया ऐलान

साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना होगा।

जयपुरJan 11, 2025 / 09:52 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत चार विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है।

इस प्रकार होंगे साक्षात्कार

उर्दू विषय: 20 से 29 जनवरी
राजनीति विज्ञान: 20 से 31 जनवरी
चित्रकला: 30 एवं 31 जनवरी
गारमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट: 31 जनवरी

साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश

1-अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे।

2-साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना होगा।
3-जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें और उसे साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।

सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा-19 जनवरी को

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन आगामी 19 जनवरी को दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 12 जनवरी से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 16 जनवरी को जारी किए जाएंगे। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।

Hindi News / Jaipur / RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चार विषयों के साक्षात्कार की तिथियों का किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो