यह दुनिया की सबसे बड़ी बेल, आठ किमी तक गूंजेगी इस ‘भीमकाय’ घंटे की टंकार
जमी ओस, फतेहपुर व माउंट आबू में पारा माइनस मेंउत्तरी हवाओं के कारण राज्य में ठिठुरन की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को भी फतेहपुर व माउंट आबू में पारा माइनस में ही बना रहा। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान (-1.7) डिग्री व माउंट आबू में (-0.5) डिग्री दर्ज किया गया। शीतलहर के कारण ओस भी बर्फ बन गई। सुबह तक कोहरा छाया रहा। राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई। कड़ाके की सर्दी से बचने के तमाम उपाय बौने साबित हुए। दोपहर में नमी के कारण दुपहिया वाहन चालक खासे परेशान रहे। दिन ढ़लते ही सर्दी बढ़ गई। जयपुर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया।
पेपर माफिया की कार का गुजरात कनेक्शन, सामने आई चौंकाने वाली बात
इन स्थानों पर न्यूनतम पारा 5 डिग्री से कमभीलवाड़ा — 3.8
टोंक — 3.6
झुंझुनूं — 1.9
सीकर — 1.5
बीकानेर –3.9
चूरू — 0.5
श्रीगंगानगर — 4.8
नागौर –2.8
बारां — 4.8
हनुमानगढ़ — 3.9
सिरोही — 4.6
करौली — -4.2
फतेहपुर — (-1.7 )
माउंट आबू — (-0.5)