राजस्थान के अधिकांश जिलों में हुई समान्य से अधिक वर्षा के कारण एक भी जिले में बारिश की कमी नहीं हैं और अब तक 26 जिलों में असामान्य, 15 जिलों में सामान्य से अधिक एवं नौ जिलों में सामान्य वर्षा हुई हैं। प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में राजधानी जयपुर सहित दो दर्जन से अधिक जिलों के विभिन्न स्थानों पर अच्छी बारिश हुई तथा शुक्रवार (6 सितंबर) एवं शनिवार (7 सितंबर) को एक दर्जन से अधिक जिलों में भारी वर्षा एवं इतने ही जिलों में मेघगर्जन एवं वर्जपात की चेतावनी जारी की गई हैं।
6-7 सितंबर को इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दो दिन शुक्रवार (6 सितंबर) एवं शनिवार (7 सितंबर) को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर,झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, उदयपुर एवं जालोर जिले में भारी बरसात की संभावना है। वहीं करौली में शुक्रवार (6 सितंबर) को भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं।
8-9 सितंबर को इन 5 संभागों में बारिश की चेतावनी
पूर्वी राजस्थान में छह से दस सितंबर तक कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर एवं जयपुर संभागों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना हैं। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर संभागों में छह एवं सात सितंबर को कुछ स्थानों एवं आठ से दस सितंबर तक कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है। हालांकि प्रदेश के गंगानगर, झुंझुनूं, बीकानेर, चुरु, हनुमानगढ एवं जैसलमेर जिल में छह एवं सात सितंबर दो दिनों में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई हैं। मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित हैं। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटे में बनने की संभावना है।