scriptJaipur News: ‘बहुत भागंडा होने वाला है’, दीया कुमारी के स्वागत के बाद दिलजीत की अलग अंदाज में अपील; शेयर किया VIDEO | A lot of excitement coming singer Diljit appeals unique style after welcoming Deputy CM Diya Kumari shares a VIDEO | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: ‘बहुत भागंडा होने वाला है’, दीया कुमारी के स्वागत के बाद दिलजीत की अलग अंदाज में अपील; शेयर किया VIDEO

Diljit dosanjh’s Jaipur show: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज सीतापुरा स्थित जेईसीसी में ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के तहत लाइव कॉन्सर्ट होगा।

जयपुरNov 04, 2024 / 07:18 am

Alfiya Khan

Dil-Luminati Tour Jaipur: जयपुर। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के तहत लाइव कॉन्सर्ट होगा।

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने एक विडियो शेयर किया है इसमें जयपुर की राजकुमारी और डिप्टी CM दीया कुमारी ने सिंगर दिलजीत दोसांझ का राजस्थान शाही अंदाज में माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया। जैसे ही सिंगर ने जयपुर सिटी पैलेस में प्रवेश किया फूलों की बारिश की गई।
वहीं दिलजीत ने अपनी टीम के साथ जयपुर में स्थित सिटी पैलेस का भव्य नजारा देखा और सराहना की। इस दौरान डिप्टी CM दीया कुमारी ने उनको तोहफा भी भेंट किया। इस मुलाकात के बाद सिंगर दिलजीत दोसांझ ने विडियो शेयर कर लिखा कि ” दाल बाटी चूरमा खा के आना क्योंकि आज शाम को भागंडा होने वाला है।

शो के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस ने सिंगर दिलजीत दोसांझ का रविवार को होने वाले कॉन्सर्ट में टिकटों की धोखाधड़ी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने बताया कि फर्जी प्रवेश पास की ऑनलाइन अलग-अलग साइटों पर बिक्री की संभावना है। कार्यक्रम में केवल zomato live और scope entertainment पर बेचे जाने वाले प्रवेश पास ही वैद्य होंगे, अन्य किसी भी साइट या प्लेटफॉर्म से खरीदे गए प्रवेश पास वैध नहीं है और वह सभी फर्जी है।
यह भी पढ़ें

सिंगर दिलजीत दोसांझ के कान्सर्ट में जाने से पहले फैंस पढ़ लें ये एडवाइजरी

हाथ जोड़कर किया लोगों को स्वागत

दिलजीत शनिवार को अपनी टीम के साथ सूर्योदय से पहले नाहरगढ़ और जयगढ़ की पहाड़ियों पर पहुंचे। उन्होंने वहां से सूर्याेदय का खूबसूरत नजारा देखा। सूर्य नमस्कार कर उन्होंने दिन की शुरुआत की। उसके बाद आमेर महल के सामने कबूतरों के बीच पहुंचे, जहां उन्होंने कबूतरों का दाना डाला। उनकी एक झलक पाने के लिए शहरवासी सुबह ही वहां पहुंच गए। दिलजीत ने अपने अंदाज में हाथ जोड़कर मौजूद लोगों को स्वागत किया।

ये एक चमत्कार है जो रोज होता है

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिलजीत दोसांझ ने नाहरगढ़ हिल से सरसाइज देखते हुए कहा कि ये एक चमत्कार है जो रोज होता है। जिसकी सुबह होनी है वो तो हो गई है। फिर भी लोग अपने आप को बिजी बताते रहते हैं, लेकिन ये मुख्य चीज हैं। जो रोज चढ़ती है। गौरतलब है कि कॉन्सर्ट की टिकट कई दिनों पहले ऑनलाइन बुकिंग हुई थी।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: ‘बहुत भागंडा होने वाला है’, दीया कुमारी के स्वागत के बाद दिलजीत की अलग अंदाज में अपील; शेयर किया VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो