मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन तो गया है, लेकिन राजस्थान की तरफ बढ़ने में अभी दो दिन लग सकते हैं। राजस्थान में हवाओं के जोर के चलते इसके 19 अगस्त को राजस्थान में बढ़ने की संभावना है। इससे पूर्व मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा और कोटा संभाग के कुछ भागों में छिटपुट बारिश ही हो सकेगी। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में 19 व 20 अगस्त को जयपुर एवं भरतपुर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
गर्मी व ऊमस बढ़ी
राजस्थान मे दूसरे दौर की बारिश के इंतजार में कुछ जिलों में गर्मी और ऊमस बढ़ गई है। जिन इलाकों में पहले दौर की बारिश असर नहीं दिखा सकी थी, वहां लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं। ऐसे में दूसरे दौर की बारिश का इंतजार चंद घंटों में खत्म हो जाएगा, लेकिन पश्चिमी इलाकों में बारिश की झमाझम का इंतजार बना रहेगा। बीते 24 घंटों के अधिकतम तापमान की बात की जाए तो चूरू और गंगानगर 40 डिग्री के पार रहे। गंगानगर में 40.8 और चूरू में 40.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। बीकानेर 39 और पाली 38 डिग्री पर रहा।