scriptRajasthan Weather: फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, 21-22 जनवरी को इन जिलों में होगी बारिश! | rajasthan weather new western disturbance will active imd cold wave and heavy rain alert on 21-22 january | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, 21-22 जनवरी को इन जिलों में होगी बारिश!

Rajasthan Rain: राजस्थान में एक बार फिर मावठ का दौर शुरू होने जा रहा है। कई इलाकों में तापमान में गिरावट शुरू हो गई है।

जयपुरJan 17, 2025 / 12:47 pm

Lokendra Sainger

rajasthan weather update

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मावठ का दौर शुरू होने जा रहा है। कई इलाकों में तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। कई जगह शुक्रवार का दिन ठंडा रहने वाला है। दिन और रात का तापमान दो से तीन डिग्री तक गिर रहा है। मौसम विभाग ने अब आगामी चार दिन अधिकतर शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 21 और 22 जनवरी को नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान जताया है।

यहां होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार के दिन बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में घना कोहरा रहेगा। कई जगह आज का दिन ठंडा रहेगा। आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा होने की संभावना जताई है। वहीं, 21-22 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ से राज्य के उत्तरी भागों (दौसा, सिरोही, अजमेर और टोंक) में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

गुरूवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान

मौसम केन्द्र के अनुसार गुरुवार को अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, चित्तौडगढ़, झुंझुनूं, सीकर, टोंक में शीत दिन दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान लूणकसर में 4.2 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया। रात का पारा 10.6 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, 21-22 जनवरी को इन जिलों में होगी बारिश!

ट्रेंडिंग वीडियो