scriptRajasthan Weather: हिल स्टेशन माउंटआबू ठिठुरा, मैदानों से सर्दी अभी दूर, जानिए कब से हाड़कंपाने वाली सर्दी का शुरू होगा दौर… | Rajasthan Weather: Hill station Mount Abu is chilly, winter is still far from the plains, know when the bone-chilling winter will begin | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: हिल स्टेशन माउंटआबू ठिठुरा, मैदानों से सर्दी अभी दूर, जानिए कब से हाड़कंपाने वाली सर्दी का शुरू होगा दौर…

पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंटआबू अब सर्दी से ठिठुरने लगा है। बीती रात आबू का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

जयपुरNov 11, 2024 / 10:16 am

anand yadav

Rajasthan Weather Update
जयपुर। प्रदेश का एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंटआबू अब सर्दी से ठिठुरने लगा है। बीती रात आबू का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। दूसरी तरफ प्रदेश के अन्य इलाकों में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर अभी तक नहीं आ सका है। हालांकि बीती रात प्रदेश के छह शहरों में रात में पारा 16 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर शहरों में अब सर्दी की एंट्री हो गई है।
यह भी पढ़ेंः खाद्य सुरक्षा योजनाः गरीबों के निवाले पर डाका, कई टन गेहूं डिपो से डीलर तक पहुंचने से पहले गायब, जिम्मेदार मौन, विजिलेंस जांच तक नहीं…

प्रदेश में अभी सुबह और शाम में मौसम का मिजाज सर्द हो चला है। लेकिन पूरे प्रदेश में मौसम अभी शुष्क बने रहने के कारण दिन और रात के तापमान में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। बीते सप्ताहभर में जहां दिन का तापमान अब भी 30 डिग्री के पार दर्ज हो रहा है वहीं अब रात के तापमान में पारा धीमी रफ्तार से नीचे दर्ज होने पर सर्दी का जोर बढ़ने लगा है। प्रदेश के उत्तरी इलाकों में अब धुंध का असर भी नजर आने लगा है।
यह भी पढ़ेंः मेट्रो की तर्ज पर दौड़ेंगी पैंसेंजर ट्रेनें, नए सिग्नलिंग सिस्टम से कानोता से हिरनोदा के बीच नॉन स्टॉप दौड़ेगी ट्रेनें…

सप्ताहभर बाद तीखे होंगे सर्दी के तेवर
मौसम विज्ञानियों के अनुसार सामान्यतया नवंबर माह में दिन में औसत तापमान 30 डिग्री से कम और रात में तापमान 15 डिग्री के आस पास रहता है। लेकिन इस बार पहाड़ों पर अब तक वेदर पैटर्न में बदलाव नहीं होने से बर्फबारी अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। जिसका असर प्रदेश के मौसम पर भी दिखाई दे रहा है। प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने में अब भी करीब सप्ताहभर का समय लगने की आशंका है। जिसके बाद ही पारे में गिरावट होने व सर्दी का असर बढ़ने का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ेंः मरूधरा में धुंध, रात में लुढ़का पारा, जानें कब से हाड़कंपाने वाली सर्दी का शुरू होगा दौर

कहां कितना रात में पारा
प्रदेश के छह जिलों में बीती रात पारा लुढ़क कर 16 डिग्री से कम दर्ज किया गया। सिरोही जिला 13.3 डिग्री तापमान के साथ बीती रात सबसे सर्द रहा वहीं माउंटआबू में पारा 10.4 डिग्री सेल्सियस पर ठहर गया। सीकर 14, फतेहपुर 13.8 और जालोर में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा। भीलवाड़ा 15.5, अजमेर 15.7, डबोक 15.1, पिलानी 17.5, अलवर 17.5, जोधपुर शहर 16.7, चूरू 16.4, करौली 17.2 और संगरिया में 16.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। जयपुर में बीती रात पारा 19 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा लेकिन हवा में नमी बढ़ने पर सुबह शाम के वक्त हल्की सर्दी का अहसास शहरवासियों को अब होने लगा है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: हिल स्टेशन माउंटआबू ठिठुरा, मैदानों से सर्दी अभी दूर, जानिए कब से हाड़कंपाने वाली सर्दी का शुरू होगा दौर…

ट्रेंडिंग वीडियो