scriptChildren’s Day 2024: रिलायंस फाउंडेशन ने बच्चों के लिए शुरू की नई पहल, चेयरपर्सन नीता अंबानी ने दी जानकारी | Children's Day 2024: Reliance Foundation started a new initiative for children, Chairperson Nita Ambani gave information | Patrika News
जयपुर

Children’s Day 2024: रिलायंस फाउंडेशन ने बच्चों के लिए शुरू की नई पहल, चेयरपर्सन नीता अंबानी ने दी जानकारी

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने गुरुवार को बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया।

जयपुरNov 14, 2024 / 07:21 pm

Suman Saurabh

Children's Day 2024: Reliance Foundation started a new initiative for children, Chairperson Nita Ambani gave information
जयपुर। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने गुरुवार को बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। इस मौके पर उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए रिलायंस फाउंडेशन की ओर से की गई पहल की जानकारी दी। मिसेस अंबानी ने कहा कि पिछले 10 सालों में फाउंडेशन द्वारा संचालित अस्पताल ने 27 लाख से ज्यादा भारतीयों का इलाज किया है। जिससे करीब 1.5 लाख बच्चों का जीवन प्रभावित हुआ है।
अंबानी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे अस्पताल ने 2 हजार से ज्यादा बच्चों के दिल के जटिल ह्रदय संबंधी ऑपरेशन किए हैं। अंबानी ने कहा कि संस्थान के 10 साल पूरे होने के मौके पर हम कई नई पहल शुरू करने जा रहे हैं। इसके जरिए समाज के पिछड़े स्तर पर मौजूद करीब 50 हजार बच्चों की जांच की जाएगी। इनके इलाज का खर्च रिलायंस फाउंडेशन उठाएगा। उन्होंने बच्चों के लिए एक नए अस्पताल की नींव रखने की घोषणा की है। अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन बच्चों के भविष्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Hindi News / Jaipur / Children’s Day 2024: रिलायंस फाउंडेशन ने बच्चों के लिए शुरू की नई पहल, चेयरपर्सन नीता अंबानी ने दी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो