scriptRajasthan Weather: मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट, अगले 120 मिनट में राजस्थान के इन 22 जिलों में बारिश | Rajasthan Weather Forecast Today, rain alert in next 120 minutes in these 22 districts of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट, अगले 120 मिनट में राजस्थान के इन 22 जिलों में बारिश

मौसम विभाग राजस्थान ने प्रदेश के 22 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन / तेज़ हवाओं (20-30) KMPH) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने का येलो अलर्ट है।

जयपुरJun 25, 2024 / 08:29 pm

Suman Saurabh

Rajasthan Weather Forecast Today, rain alert in next 120 minutes in these 22 districts of Rajasthan

Weather Update : मौसम विभाग राजस्थान ने प्रदेश के 22 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (IMD Alert) के ताजा अपडेट के मुताबिक, अलवर, जयपुर, दौसा, टोंक, नागौर अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झुंझूनूं, करौली, भरतपुर, कोटा, बूंदी, बारां, जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन / तेज़ हवाओं (20-30) KMPH) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने का येलो अलर्ट है। यह अलर्ट इन जिलों में अगले 3 घंटे के लिए जारी किया गया है।

राजस्थान में मानसून की एंट्री, यहां जमकर बरसे बदरा

राजस्थान में मंगलवार को मानसून के आगमन के साथ प्रदेश के दौसा, भरतपुर, भीलवाड़ा, और सवाईमाधोपर के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। जल संसाधन विभाग के अनुसार दौसा में 25 और महुवा में 26 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं भरतपुर के बयाना और भीलवाड़ा में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दिलाई ही, साथ ही जिले के किसानों के चेहरे भी खिल उठे। भीलवाड़ा में मंगलवार (25 जून) को सीजन की पहली मूसलाधार बारिश देखने को मिली।

सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में मंगलवार दोपहर को इंद्र देंव जमकर मेहरबान हुए। दोपहर बारह बजे अचानक मौसम के मिजाज में बदलाव आया और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश का यह दौर करीब पौन घंटे तक जारी रहा।बारिश का दौर थमने के बाद भी ठण्डी हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया और ऐसे में गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली।

प्री मानसून में ही खोले गए बैराज के फाटक

राजस्थान में जारी प्री मानसून के दौरान पिछले दिनों हाड़ौती में सीजन की पहली मूसलाधार बारिश हुई। बांधों में भी पानी की आवक तेज हो गई। कोटा में दो घंटे में सवा इंच बारिश हुई। चम्बल नदी के ऊपरी क्षेत्र में बारिश से पानी की आवक हुई। इससे  कोटा बैराज के दो गेट तीन-तीन फीट खोलकर 7598 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया, जबकि जवाहर सागर बांध के पन बिजलीघर में बिजली उत्पादन कर 3744 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Weather: मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट, अगले 120 मिनट में राजस्थान के इन 22 जिलों में बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो