बदलेगा मौसम, होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया राजस्थान में अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि इस दौरान कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। 24 जून को लोकल सिस्टम से मौसम बदलेगा। इसके असर 24 और 25 जून फिर से बारिश की गतिविधियां शुरु होगी।
खुशखबरी: 10 दिन में मानसून की होगी धमाकेदार एंट्री
24-25 जून को इन जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग की ताजा वेदर फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक 24 और 25 जून को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानर जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश के साथ तेज झोंकेदार हवा चल सकती है।
धौलपुर में सबसे ज्यादा बारिश
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने जिले में जमकर पानी बरसाया। मंगलवार सुबह तक जिले में कुल 20 इंच से अधिक वर्षा रेकॉर्ड की गई। सर्वाधिक 182 मिमी वर्षा धौलपुर में हुई। वहीं, बारिश ने कई स्थानों पर कहर भी बरपाया है। मनियां में एक मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। लुहारी गांव में कच्चे मकान की दीवार ढहने से एक महिला घायल हो गई। सैंपऊ क्षेत्र के दुबेकापुरा में छत गिरने से दो बालिकाएं घायल हो गईं।
Monsoon Update : राजस्थान में आ गई मानसून की तारीख, 25 प्रतिशत टारगेट पहले ही पूरा IMD Alert in Rajasthan
धौलपुर में टाउन पुलिस चौकी की दीवार भी भरभरा कर गिर गई। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है। धौलपुर में रविवार से ही वर्षा का दौर शुरू हो गया था। सोमवार को तो पूरे दिन कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। सोमवार शाम से बारिश में तेजी आ गई। रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर पूरी रात चलता रहा।