scriptRajasthan Weather: जयपुर में बढ़ा सर्दी का जोर, जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम | Rajasthan Weather: Cold wave intensifies in Pink City, cold winds jolt people | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: जयपुर में बढ़ा सर्दी का जोर, जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश में अब सर्दी की रंगत परवान चढ़ रही है। ठंडी हवाओं व गलन भरी सर्दी से लोग कांपने लगे हैं सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों व अलाव का सहारा ले रहे हैं। राजधानी जयपुर में आज सवेरे कड़ाके की सर्दी दिखी।

जयपुरNov 20, 2024 / 10:33 am

Mohan Murari

जयपुर। प्रदेश में अब सर्दी की रंगत परवान चढ़ रही है। ठंडी हवाओं व गलन भरी सर्दी से लोग कांपने लगे हैं सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों व अलाव का सहारा ले रहे हैं। राजधानी जयपुर में आज सवेरे कड़ाके की सर्दी दिखी। इस कारण सुबह जल्दी घर से निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए। वहीं रात में भी पारा गिरने से सर्दी ने जोर पकड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में पारा में और गिरावट दर्ज होगी। इससे तीखी सर्दी का दौर शुरू होगा। राजधान जयपुर में आज सवेरे न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से​ल्सियस दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार, पहाड़ों पर बर्फवारी व उत्तरी हवाओं के चलते प्रदेश में सर्दी का दौर बढ़ा है। अभी कश्मीर में पहाड़ों पर जमकर बर्फवारी हो रही इससे मौसम में बदलाव आ रहा है। प्रदेश के पूर्वी जिलों में सर्दी का सितम तेज हो गया है। पूर्वी जिलों में दिन में भी सर्दी का जोर दिखाई देने लगा है। इसके अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ और शेखावाटी के जिलों में बल्कि नागौर, अजमेर, अलवर और जयपुर तक कोहरे की चादर फैलने लगी है। उत्तरी राजस्थान के जिलों में कोहरा का असर ज्यादा है जबकि दक्षिणी पश्चिमी जिलों में फिलहाल कोहरा नहीं पहुंचा है। उच्चतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है।

अब दिखेगा घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन जयपुर, बीकानेर संभाग सहित कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं अगले तीन-चार दिनों में पारा दो से तीन डिग्री तक और गिर सकता है। ऐसे में प्रदेश में आने वाले दिनों में सर्दी और तेज हो सकती है।

दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है। इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी। वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। इसके अलावा विभाग के अनुसार इन दिनों उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका प्रभाव अब राजस्थान में दिखाई देने लगा है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: जयपुर में बढ़ा सर्दी का जोर, जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो