script99 के फेर में उलझे यह विधायक, विधानसभा से आया मैसेज बस अब एक और, जानें पूरा मामला | Rajasthan vidhansabha assembly session 9 september 2021 bjp mla ramlal | Patrika News
जयपुर

99 के फेर में उलझे यह विधायक, विधानसभा से आया मैसेज बस अब एक और, जानें पूरा मामला

9 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है विधानसभा सत्र, बजट सत्र को सत्रावसान नहीं कर सरकार ने उसी सत्र को फिर किया आहूत

जयपुरAug 26, 2021 / 09:46 pm

pushpendra shekhawat

a2.jpg
अरविन्द सिंह शक्तावत / जयपुर। विधानसभा का सत्र 9 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है, लेकिन विधायकों की ओर से लगाए जाने वाले प्रश्नों को लेकर विधानसभा कई विधायकों के निशाने पर है। भाजपा के कई विधायकों ने प्रश्न लगाने की कोशिश की है, लेकिन विधानसभा ने प्रश्न लेने से ही इनकार कर दिया है। इन विधायकों में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया भी शामिल हैं।
वहीं भाजपा विधायक रामलाल शर्मा 99 के फेर में उलझ गए हैं। शर्मा बजट सत्र में 99 प्रश्न लगा चुके थे। इस बार उन्हें विधानसभा से मैसेज आया कि आप एक ही प्रश्न लगा सकते हैं। आपका 100 का कोटा है, उसमें से 99 प्रश्न आप लगा चुके हैं। उन्होंने विधानसभा सचिवालय में 10 तारांकित और 20 अतारांकित सवाल भेजे थे।
गौरतलब है कि सरकार ने पिछली बार सत्रावसान नहीं किया था। यह सत्र छठे सत्र का ही अगला चरण है। बजट सत्र में एक विधायक 100 तारांकित और अतारांकित प्रश्न लगा सकते हैं। बजट सत्र में ज्यादातर का कोटा या तो पूरा हो चुका है या फिर पांच-सात प्रश्न कम हैं। नया सत्र नहीं होने से इस सत्र में 100 प्रश्नों का जिस विधायक का कोटा पूरा हो चुका है, उसके प्रश्न विधानसभा लेने से इनकार कर रही है। प्रश्न लगाने की कोशिश करने वाले ऐसे करीब 25 से ज्यादा विधायक हैं। इनमें ज्यादातर विधायक विपक्ष के हैं।

Hindi News / Jaipur / 99 के फेर में उलझे यह विधायक, विधानसभा से आया मैसेज बस अब एक और, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो