scriptराजस्थान यूनिवर्सिटी में समस्या नहीं सुनी तो छात्रों ने लगाए ताले, दो घंटे तक कुलपति को रखा बंद | Rajasthan University Students Kept Vice Chancellor Locked In Secretariat For Two Hours | Patrika News
जयपुर

राजस्थान यूनिवर्सिटी में समस्या नहीं सुनी तो छात्रों ने लगाए ताले, दो घंटे तक कुलपति को रखा बंद

राजस्थान यूनिवर्सिटी में सोमवार को हिंदी विभाग के शोध छात्रों ने पीएचडी रजिस्ट्रेशन नहीं होने के विरोध में कुलपति सचिवालय में हंगामा किया।

जयपुरJun 20, 2023 / 11:40 am

Nupur Sharma

Rajasthan University Students Kept Vice Chancellor Locked In Secretariat For Two Hours

छात्रों ने रास्ता रोक किया विरोध

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में सोमवार को हिंदी विभाग के शोध छात्रों ने पीएचडी रजिस्ट्रेशन नहीं होने के विरोध में कुलपति सचिवालय में हंगामा किया। सुनवाई नहीं होने से नाराज छात्रों ने एनएसयूआई के छात्रनेता महेश चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और कुलपति सचिवालय के गेट पर धरने पर बैठ गए।

छात्र अंदर न आ सके, इसके चलते सचिवालय का गेट अंदर से बंद कर लिया गया। वहीं, छात्रों ने कुलपति सचिवालय के पीछे के गेट पर ताला लगा दिया। पीछे के गेट पर ताला लगने के कारण कुलपति प्रो. राजीव जैन मुख्य गेट से निकलने लगे तो छात्रों ने उनका रास्ता रोक लिया और विरोध करने लगे। छात्रों की मांग थी कि जब तक समाधान नहीं होगा वे किसी को बाहर नहीं निकलने देंगे।


यह भी पढ़ें

PTET के एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के लिए आई Good News

छात्रों का विरोध देख कुलपति चैंबर में लौट गए और पांच छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता के बाद कुलपति ने आदेश दिए कि शोध समिति की बैठक वापस कर पुरानी बैठक के निर्णय का अनुमोदन किया जाए। इसके बाद छात्रों ने धरना खत्म किया।


यह भी पढ़ें

गहलोत सरकार की ये यूनिवर्सिटी शिक्षकों की कमी से जूझ रहीं, जानें क्या है भर्तियों पर ‘ब्रेक’ की बड़ी वजह?

क्या है मामला
हिंदी विभाग में एक साल से पीएचडी कर रहे शोधार्थियों के रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं। हिंदी विभागीय शोध समिति में कोरम पूरा नहीं होने के कारण शोधार्थियों के रजिस्ट्रेशन अटके हैं। छह सदस्यीय समिति में आधे सदस्यों को आपत्ति है कि वरिष्ठता के आधार पर गाइड तय किए जाएं। जबकि अन्य सदस्यों का तर्क है कि गाइड और शोधार्थियों के आधार पर डीआरसी आवंटित की जाए। विभागाध्यक्ष उर्वशी शर्मा ने बताया कि कुलपति ने आदेश दिए हैं कि विभागीय शोध समिति की बैठक बुलाई जाए। बैठक में छात्रों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

https://youtu.be/wSAQBOA4Cso

Hindi News / Jaipur / राजस्थान यूनिवर्सिटी में समस्या नहीं सुनी तो छात्रों ने लगाए ताले, दो घंटे तक कुलपति को रखा बंद

ट्रेंडिंग वीडियो