राजस्थान विवि- विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख तय
राजस्थान विवि से सम्बद्ध और संघटक कॉलेजों में यूजी और पीजी कक्षाओं में अध्ययनरत नियमित, प्राइवेट और पूर्व परीक्षार्थियों के मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र 9 नवंबर से भरे जाएंगे। बिना लेट फीस विद्यार्थी 24 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
राजस्थान विवि- विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख तय
राजस्थान विवि से सम्बद्ध और संघटक कॉलेजों में यूजी और पीजी कक्षाओं में अध्ययनरत नियमित, प्राइवेट और पूर्व परीक्षार्थियों के मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र 9 नवंबर से भरे जाएंगे। बिना लेट फीस विद्यार्थी 24 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
बीए, बीएसएस, बीकॉम फस्र्ट, सैकेंड और थर्ड ईयर के साथ ही पीजी प्रीवियस और फाइनल ईयर के नियमित और प्राइवेट विद्यार्थी 9 नवंबर से अपने परीक्षा फॉर्म भर कसेंगे। इसके साथ ही बीएससी होमसाइंस, बायोटेक, बीसीए, बीबीए, बीपीए, बीम्यूजिक, बीडिजाइन, बीए डीफ और डम्ब, सभीएक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्सेज, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक पुस्तकालय और सूचना विज्ञान के विद्यार्थी भी परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। मॉडर्न यूरोपियन लैंग्वेज एडऑन कोर्सेज, बीएड, बीएससी, बीएड/ बीए, बीएड/ एलएलबी फस्र्ट ईयर के सभी नियमित, प्राइवेट और पूर्व छात्र 9 नवंबर से 24 नवंबर तक फॉर्म भर सकेंगे।
इनका रखें ध्यान
परीक्षा शुल्क ऑनलाइन प्रोसेस से ऑनलाइन पैमेंट गेटवे के जरिए ही होगी।
परीक्षा शुल्क किसी अन्य माध्यम से जमा नहीं होगा।
परीक्षा शुल्क के भुगतान होने कीसूचना मिलने पर भुगतान का अपडेट सुनिश्चित किए जाने पर ही पुन: भुगतान 24 घंटे बाद किया जा सकेगा।
विवि में जमा परीक्षा शुल्क रिफंड नहीं होगा।
आवेदन पत्र जमा नहीं करवाने पर विद्यार्थी को परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
डाक से भेजे गए आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
हेल्पलाइन से मिलेगी मदद
परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 7726953531 या टोल फ्री नंबर 18001806433 और आईसीआईसीआई बैंक के हेल्पलाइन नंबर 7304914963 पर विद्यार्थी सम्पर्क कर सकेंगे।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान विवि- विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख तय