scriptSuccess Story : राजस्थान के योगी, जो कभी चाय की टपरी पर धोते थे कप, आज 2 मिलियन लोग करते हैं फॉलो | rajasthan success stories technical yogi success story of Yogi Yogendra | Patrika News
जयपुर

Success Story : राजस्थान के योगी, जो कभी चाय की टपरी पर धोते थे कप, आज 2 मिलियन लोग करते हैं फॉलो

Technical Yogi : योगेन्द्र का अपना एक टेक्निकल योगी के नाम से यूट्यूब चैनल है। जिसके माध्यम से वह विभिन्न प्रकार के इंटरनेट से जुड़े तकनीकी कार्यों की जानकारी लोगों को देते हैं। वह बताते हैं कि अब तक वह करीब 12 सौ से अधिक तकनीकी वीडियो बना चुके हैं….

जयपुरMay 13, 2024 / 02:18 pm

Supriya Rani

जब इंसान किसी भी काम को करने की मन में ठान लेता है तो उसे सफलता जरूर मिलती है। भले काम कितना ही मुश्किल क्यों ना हो! ऐसा एक कारनामा अलवर के यूट्बर योगेन्द्र सैनी ने कर दिखाया है। इन्हें लोग योगी योगेन्द्र के नाम से भी पहचानते हैं। जब वह छोटे से थे तो उनके पिता कन्हैया लाल का निधन हो गया था। भाई-बहनों में बड़े होने के कारण उन पर छोटी सी उम्र में पढ़ाई-लिखाई की बजाय कमाने की जिम्मेदारी आन पड़ी थी। लेकिन योगेन्द्र को पढ़ने की लगन थी।

दिन नौकरी और रात को पढ़ाई करते थे योगेन्द्र


योगेन्द्र का कहना है कि जब उन्हें रोजी-रोटी कमाने के लिए दिन में नौकरी करनी पड़ती थी तो वह रात को पढ़ाई करते थे। उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई जारी रखी। उसके बाद उन्होंने बैचलर ऑफ जर्नालिज्म की पढ़ाई की और आज वह डबल ग्रेजुएट हैं। योगेन्द्र को बचपन से ही बड़ा बनने का जूनून था। आखिरकार वर्ष 2016 में योगेन्द्र ने अपने एक दोस्त की सलाह एक यूट्यूब चैनल शुरू किया। हालांकि, शुरू में उनको ऑडियंस का कोई खास रिस्पांस नहीं मिला, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। छह महीने बाद उन्हें करीब 8 हजार यूट्यूब से मिले। आज वह यूट्यूब से लाखों रुपए की कमाई करते हैं। इसके अलावा देश-विदेश की कई नामी कंपनियों के लिए वह काम करते हैं।

टेक्निकल योगी के नाम से बनाया यूट्यूब चैनल

technical yogi


योगेन्द्र का अपना एक टेक्निकल योगी के नाम से यूट्यूब चैनल है। जिसके माध्यम से वह विभिन्न प्रकार के इंटरनेट से जुड़े तकनीकी कार्यों की जानकारी लोगों को देते हैं। वह बताते हैं कि अब तक वह करीब 12 सौ से अधिक तकनीकी वीडियो बना चुके हैं। दो मिलियन से ज्यादा यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर हैं। उनके चैनल के माध्यम से बहुत से युवा सीखकर काम कर रहे हैं।

कभी चाय के ठेले पर धोते थे जूठे कप


योगी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शुरुआत मं अलवर शहर के जेल चौराहे पर स्थित एक चाय के ठेले पर 300 रुपए महीने में काम करते थे। उस समय जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव आए। उन्होंने अखबार और कोरियर बांटने भी काम किया। उनका कहना है कि उन्हें धीरूभाई अंबानी से उन्हें यह प्रेरणा मिली कि इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है। हालाकि वह बताते है शुरुआत में लोगों ने उनका बहुत मजाक भी उड़ाया था। ऐसे में उनकी एक दोस्त संध्या ने उन्हें इस काम में सपोर्ट किया बाद में योगेन्द्र ने अपनी दोस्त संध्या से विवाह कर लिया।

2018 में सिल्वर और 2020 में मिला गोल्डन अवॉर्ड


योगेन्द्र बताते हैं कि उन्होंने दिसंबर 2016 में टेक्निकल योगी चैनल की शुरुआत की। जिसके 15 महीने बाद में उन्हें यूट्यूब ने सिल्वर प्ले अवॉर्ड दिया। तब वह मोबाइल से वीडियो बनाते थे। नवंबर 2019 में उन्होंने कनॉट प्लेस दिल्ली में एक मीटप किया था। जिसमें उनके प्रशंषकों की काफी भीड़ उमड़ी थी। उनकी कार्य के प्रति लग्न व लोकप्रियता के साथ कार्य मे निपुणता के चलते उन्हें 2020 में यूट्यूब ने गोल्डन प्ले अवार्ड दिया है।

Hindi News / Jaipur / Success Story : राजस्थान के योगी, जो कभी चाय की टपरी पर धोते थे कप, आज 2 मिलियन लोग करते हैं फॉलो

ट्रेंडिंग वीडियो