यहां बारिश का अलर्ट
आगामी 24 घंटे में बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली में बूंदाबांदी के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 26 दिसंबर से फिर से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय होने से राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटे में रात का सबसे कम तापमान अलवर का 7.4, जयपुर का 13, जैसलमेर का 9.7, सिरोही का 10.8, माउंटआबू का 9.8 और सबसे अधिक तापमान पिलानी का 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कृषि क्षेत्र के लिए यह मौसम एक नई उम्मीद लेकर आया है। गेहूं और रबी की फसलों के लिए यह ठंडक फायदेमंद मानी जा रही है। हालांकि, धुंध और कोहरे के कारण यातायात पर असर पड़ा और यात्रियों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
कोटा: बादलों की घनी चादर
क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बादलों की घनी चादर छा गई, जिससे अचानक ठंडक बढ़ गई। सर्द हवा ने लोगों को कंपकंपा दिया और सुबह-सुबह कोहरा छाने के कारण दृश्यता पर असर पड़ा। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरकर 23.4 व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री बढ़कर 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा। विजिबिलिटी 2 हजार मीटर रही। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और विशेष रूप से सुबह-रात सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है।
सीकर में बूंदाबांदी
फतेहपुर व आसपास के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। फतेहपुर में एक ही रात में पांच डिग्री बढ़कर न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, सीकर में न्यूनतम तापमान 13.5 व अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज हुआ। केंद्र के मुताबिक जिले में मंगलवार को घना कोहरा छाने की संभावना है। इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया गया है।