मतदान से एक दिन पहले गुुरुवार देर रात राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रावासों में जमकर शराब बांटी गई। हैरानी की बात है कि विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। यहां प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। लेकिन विवि के पीछे के गेट से व्यवस्थाओं की पोल खुलती रही। राजस्थान पत्रिका टीम ने रात 10 बजे बाद कैंपस में पड़ताल की तो हकीकत सामने आई।
छात्रावासों में अवैध प्रवेश कैसे रोकेंगे
विवि प्रशासन ने मुख्य गेट के अलावा अन्य किसी भी गेट पर सख्ती नहीं की है। जिसके चलते अवैध रूप से छात्रों की एंट्री होती रही। मतदान के दिन छात्रावासों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश से पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
पत्रिका टीम ने विश्वविद्यालय की मुख्य बाउंड्री के चारों ओर पड़ताल की। टीम कॉन्वोकेशन सेंटर के गेट पर पहुंची तो यहां बिना नंबर की कार नजर आई। कार से एक व्यक्ति हाथों में शराब का कार्टन लेकर उतरा। विवि के अंदर पहले मौजूद एक छात्र ने कार्टन पकड़ा और व्यक्ति वापस कार में बैठ गया।
कार उसी गेट पर खड़ी रही। करीब 10 मिनट बाद वह युवक फिर उतरा। इस बार उसके हाथों में शराब की बोतलें थीं। दो बोतलें लेकर युवक फिर गेट की ओर बढ़ा। छात्रावास के गेट के अंदर से एक छात्र ने दीवार के ऊपर से दोनों शराब की बोतलें ले ली। शराब के अलावा हॉस्टल के भीतर मिठाइयां, खाने के पैकेट्स भी पहुंचाए गए। इसके बाद कार सवार वहां से चले गए।
छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार छात्रावासों की तलाशी ले रही है। विवि प्रशासन अपने स्तर पर जांच-पड़ताल कर रहा है। इसके बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग रहा है। चुनाव से पहले पुलिस पहरे के बावजूद शराब बंटी। लेकिन किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी।