scriptRSSB: राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का फैसला, अब बड़े एक्शन की तैयारी | Rajasthan Staff Selection Board big decision regarding the paper of recruitment exams in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

RSSB: राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का फैसला, अब बड़े एक्शन की तैयारी

RSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का निर्णय, विषय विशेषज्ञ ब्लैक लिस्ट होंगे, पेपर सेटर पर लगेगी पैनल्टी

जयपुरOct 11, 2024 / 09:20 am

Rakesh Mishra

Rajasthan Staff Selection Board
Rajasthan Staff Selection Board: भर्ती परीक्षाओं के पेपर में यदि प्रश्न डिलीट हुए तो अब विषय विशेषज्ञ और पेपर सेटर पर कार्रवाई होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से यह निर्णय किया गया है। हालांकि कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा के पेपर में प्रश्न डिलीट होने के मामले में बोर्ड ने विषय विशेषज्ञ ब्लैक लिस्ट किया है।
वहीं, पेपर सेटर पर पैनल्टी भी लगाई है। गौरतलब है कि शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने विधानसभा के द्वितीय सत्र में भर्ती परीक्षाएं पूरी होने के बाद बड़ी संख्या में प्रश्न डिलीट किए जाने का मुद्दा उठाया। विधायक यादव ने बताया था कि इससे लाखों युवाओं का भविष्य का प्रभावित होता है।

78 भर्ती परीक्षाओं में 215 डिलीट, 163 उत्तर कुंजी से बदले

विधानसभा के जवाब में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कहा कि बीते तीन साल में 78 भर्ती परीक्षाएं कराई गई। इनमें कुल 10, 204 प्रश्न पूछे गए, इनमें से 215 प्रश्न विलोपित किए गए। 163 प्रश्नों को अंतिम उत्तर कुंजी से बदला या संशोधित किया गया। डिलीट किए गए प्रश्न 2.10 फीसदी हैं, वहीं प्रश्न के जवाब में बोर्ड ने कहा कि कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकार संयु€त सीधी भर्ती 2023 के प्रथम और द्वितीय प्रश्न पत्र में कुल 300 प्रश्न पूछे गए थे। इनमें से 23 प्रश्न विषय विशेषज्ञों की अभिशंषा पर विलोपित किए गए हैं।

इन भर्ती परीक्षाओं में इतने प्रश्न डिलीट

भर्ती- डिलीट
कृषि पर्यवेक्षक भर्ती- 6
संविदा नर्स भर्ती- 3
सूचना सहायक भर्ती- 7
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती- 2
संगणक परीक्षा 2023- 4

यह भी पढ़ें

SI Paper Leak Case: एसआइ पेपरलीक में बड़ा खुलासा, हरियाणा की गैंग से भी जुड़े तार, लाखों में हुआ था सौदा

Hindi News / Jaipur / RSSB: राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का फैसला, अब बड़े एक्शन की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो