scriptकिसी के साथ न हो ऐसा: एक और बेटे का शव पहुंचा, मचा कोहराम, दो भाईयों के परिवार में 9 की मौत | Rajasthan sikar Road Accident : One more death in samod accident | Patrika News
जयपुर

किसी के साथ न हो ऐसा: एक और बेटे का शव पहुंचा, मचा कोहराम, दो भाईयों के परिवार में 9 की मौत

पलसाना में गत दिनों हुए सड़क हादसे में एक और युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे में सामोद के दो भाईयों के परिवाराें के आठ जनों की मौत हो गई थी। गांव में मंगलवार को जैसे ही युवक का शव पहुंचा तो हर कोई सिसक उठी।

जयपुरJan 11, 2023 / 10:42 am

Santosh Trivedi

sikar road accident

जयपुर/सामोद. पलसाना में गत दिनों हुए सड़क हादसे में एक और युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे में सामोद के दो भाईयों के परिवाराें के आठ जनों की मौत हो गई थी। गांव में मंगलवार को जैसे ही युवक का शव पहुंचा तो हर कोई सिसक उठी। एंबुलेंस से जैसे मनीष का शव उतारा तो पिता सुवालाल व मां बिरमा देवी और ताऊ कैलाश व ताई कमला बेसुध हो गए।

यह भी पढ़ें

एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांव

1 जनवरी को हुए हादसे में सुवालाल और कैलाश के परिवार के 8 जनों के साथ कस्बे के ही एक युवक की मौत हो गई थी। हादसे में 60 वर्षीय कैलाश मल्होत्रा की बेटी रेखा, बेटा विजय, अजय और विजय की पत्नी राधा की मौत हो गई थी व उसके भाई सुवालाल के दो बेटों की पत्नी अनुराधा और पूनम और अनुराधा का दो साल का बेटा आरव व एक पौती भी चल बसी थी।

यह भी पढ़ें

शिक्षिका स्कूल से लौट रही थी घर, रोडवेज बस ने कुचला, दर्दनाक मौत

 

sikar road accident

मां और ताई का इलाज कराना पड़ा-
इनके अलावा दोस्त अरविंद पिंगोलिया की भी मौत हो गई थी। हादसे में गम्भीर घायल सुवालाल के बेटे संजय और मनीष के अलावा कैलाश की पुत्रवधू जीवा का जयपुर में इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह 11 बजे इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई। उसका शव गांव में पहुंचा तो मृतक के पिता सुवालाल व माता बिरमा देवी बेसुध हो गए। दोनों की तबीयत बिगड़ गई, जिनका सीएचसी से चिकित्सकों को बुलाकर बेसुध हो चुकी मृतक की मां व ताई का इलाज कराना पड़ा।

 

चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि-
मनीष की अर्थी घर से उठी तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। श्मशान में चचेरे भाई अंकित ने कांपते हाथों मे मनीष के शव को मुखाग्नि दी।

https://youtu.be/SasTTi18kWY

Hindi News / Jaipur / किसी के साथ न हो ऐसा: एक और बेटे का शव पहुंचा, मचा कोहराम, दो भाईयों के परिवार में 9 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो