इन शहरों में प्रस्तावित काम
जयपुर में होंगे 2400 करोड़ रुपए के काम – इमली वाला फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण- 65 करोड़ रुपए।– गोपालपुरा बायपास पर रिद्धि-सिद्धि तिराहे पर लाईओवर- 72 करोड़ रुपए।
– जगतपुरा सीबीआई पर रेलवे ओवरब्रिज- 95 करोड़ रुपए।
– सालिगमरामपुरा फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज- 86 करोड़।
– अजमेर रोड पर महिन्द्रा सेज के पास 250 फीट व 200 फीट सड़क पर लाईओवर- 90 करोड़।
– वंदेमातरम मार्ग पर पत्रकार कॉलोनी जंक्शन पर लाईओवर- 98 करोड़ रुपए।
– सांगानेर लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक एलिवेटेड रोड- 170 करोड़ रुपए।
– अंबेडकर सर्कल से ओटीएस चौराहा होते हुए जवाहर सर्कल तक एलिवेटेड रोड- 1100 करोड।
– पारस तिराहे पर 36.16 करोड़ रुपए की लागत का लाईओवर।
– शहर में पाली रोड पर शताब्दी सर्कल पर 25 करोड़ रुपए की लागत से ट्रांसपोर्ट हब विकसित करना।
– कायलाना झील के चारों तरफ 60 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण।
– रामराज नगर से राजीव गांधी नगर वाया एनआरआई कॉलोनी को जोड़ने के लिए 10 करोड़ रुपए की लागत से संपर्क सड़क निर्माण।
– विवेक विहार योजना की सेक्टर जी में 10 करोड़ रुपए की लागत सेन्ट्रल पार्क में सौन्दर्यन।
– गणेश मंदिर रातानाड़ा के आस-पास 5 करोड़ रुपए की लागत से सौन्दर्यन।
– कुतलपुरा आवासीय योजना में 3 करोड़ की लागत से सड़क,पार्क व सामुदायिक भवन निर्माण। श्रीगंगानगर
– हनुमानगढ़ रोड पर 6.70 करोड़ की लागत के नाला निर्माण। भरतपुर – यूआईटी की योजना संया 13 में 3.95 करोड़ रुपए की लागत की डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण
– एसपीजैड योजना की 3 करोड़ रुपए की लागत से मुय सड़क की चौड़ाई बढ़ाने व सड़क के पास सौन्दर्यन कार्य
– लोहागढ़ किला में 2.60 करोड़ रुपए लागत के पार्किंग,पार्क व पाथ-वे निर्माण
– गिर्राज कैनाल का 45 करोड़ रुपए की लागत से पुनरुद्धार व सौन्दर्यन।
– नसीराबाद रोड से अर्जुन लाल सेठ नगर योजना तक 3.90 करोड़ से आरसीसी नाला व सड़क निर्माण
– पुष्कर में सूरजकुंड योजना में 4.80 करोड़ 3.5 किमी सड़क बनेगी।
– जड़ाव नर्सरी से कलड़वास तिराहे तक 38 करोड़ रुपए की लागत से सड़क चौड़ी होगी
– नेहरू गार्डन द्वीप में 15 करोड़ की लागत से सौन्दर्यन व संचालन।
– मानसरोवर झील का 12 करोड़ रुपए की लागत से विकास
– आरसी व्यास योजना में 9 करोड़ लागत से कन्वेंशन सेंटर का निर्माण।