scriptRajasthan Roadways: जयपुर से दिल्ली के बीच वाया एक्सप्रेस-वे दौड़ती हैं ये लग्जरी रोडवेज बसें, जानें समय और किराया | Rajasthan Roadways luxury roadways buses run between Jaipur and Delhi via dausa expressway time and fare | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Roadways: जयपुर से दिल्ली के बीच वाया एक्सप्रेस-वे दौड़ती हैं ये लग्जरी रोडवेज बसें, जानें समय और किराया

Jaipur to Delhi Roadways Bus: राजस्थान रोड़वेज की ओर दिल्ली के लिए कई एसी बसें संचालित की जाती हैं।

जयपुरNov 20, 2024 / 11:55 am

Lokendra Sainger

Rajasthan Roadways Bus Jaipur to Delhi: राजस्थान से कई लोग अपनी आजीविका तो सरकारी काम के लिए देश की राजधानी दिल्ली के लिए रुख करते है। जिसके लिए प्रदेश के लोगों को जयपुर आना पड़ता है। यहां आकर मुसाफिर दिल्ली जाने के लिए जगह-जगह भटकते है। कई ट्रेनें तो कई निजी बसों का उपयोग करते हैं। जबकि राजस्थान रोड़वेज की ओर दिल्ली के लिए कई एसी बसें संचालित की जाती हैं। इसमें 5 बसें ऐसी है जो दौसा एक्सप्रेस-वे होते हुए करीब पांच घंटे में दिल्ली पहुंचा देती है। आइए जानते उन बसों के बारे में …

जयपुर से दिल्ली के लिए ये 5 बसें

  • जयपुर से करीब 12 रात बजे दौसा एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली करीब सुबह 5 बजे पहुंचेगी। (SUPER LUXURY)
  • जयपुर से करीब दोपहर 2 बजे दौसा एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली करीब शाम 7.15 बजे पहुंचेगी। (SUPER LUXURY)
  • जयपुर से करीब शाम 5 बजे दौसा एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली करीब रात 10 बजे पहुंचेगी। (SUPER LUXURY)
  • जयपुर से करीब शाम 6.30 बजे दौसा एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली करीब रात 12.30 बजे पहुंचेगी। (SUPER LUXURY)
  • जयपुर से करीब रात 9.30 बजे दौसा एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली करीब रात 2.30 बजे पहुंचेगी। (SUPER LUXURY)

जयपुर से दिल्ली के लिए किराया

राजस्थान रोडवेज की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, पुरुषों का किराया जयपुर से दिल्ली तक 789.60 रुपए है। वहीं, महिला और बच्चों का किराया 375.90 रुपए है। इससे पहले राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने जयपुर से दौसा एक्सप्रेस-वे होत हुए दिल्ली के लिए डीलक्स बस संचालित की थी। जो कि जयपुर से दिल्ली के लिए रोजाना सुबह 6 बजे और दोपहर 2 बजे संचालित होती है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Roadways: जयपुर से दिल्ली के बीच वाया एक्सप्रेस-वे दौड़ती हैं ये लग्जरी रोडवेज बसें, जानें समय और किराया

ट्रेंडिंग वीडियो