दूसरी तरफ, अन्य जिलों जैसे जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, भरतपुर, धोलपुर, करौली, बारां, हनुमानगढ़, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर और चूरू जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने यहां तीन घंटे यानी आज दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक के लिए बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है।
ऐसे करें अपना बचाव
मौसम विभाग के मुताबिक, मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें। जल भराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। वाहन का सावधानीपूर्वक संचालन करें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
आगामी 5 दिनों तक भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना हाई डिप्रेशन तंत्र कल उड़ीसा से होते हुए छत्तीसगढ़ के उत्तरी भागों की तरफ पहुंच चुका है। ऐसे में ये आज छत्तीसगढ़ से पूर्वी मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ेगा। इसके प्रभाव से आगामी तीन दिनों तक राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी। 13 सितंबर से अधिकांश भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही कई जगहों पर अतिभारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है। 14 सितंबर को इस नए सिस्टम का असर और भी बढ़ जाएगा।
खासकर उत्तर-पूर्वी राजस्थान में ज्यादा असर देखने को मिलेगा। ऐसे में भरतपुर संभाग और आसपास के जिलों में भी असर होगा। 15, 16 और 17 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में काले बादल छाए रहेंगे। यहां बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।
वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं मौसम विभाग जयपुर की तरफ से
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, पाली, जालोर इलाकों में अगले 3 से 4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है।