एसएमएस मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की टीम आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे हेलीकॉप्टर से झालावाड़ के लिए रवाना हुई। अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ मनीष अग्रवाल ने बताया कि यह टीम झालावाड़ पहुंचेगी। इसके बाद करीब साढ़े नौ बजे झालावाड़ से रवाना होगी और सवा दस से साढ़े दस के बीच हेलीकॉप्टर जयपुर पहुंचेगा। जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड में हेलीकॉप्टर उतरेगा। जयपुर में हार्ट, लंग और एक किडनी को रखा जाएगा। इसके बाद हेलीकॉप्टर एक किडनी और एक लीवर को लेकर जोधपुर एम्स के लिए रवाना होगा।
डॉ अग्रवाल ने बताया कि डोनर के परिवार ने उसके दिल, फेफड़े, लीवर और किडनी को दान करने के लिए सहमति दे दी है। दिल, फेफड़े और एक किडनी को एसएमएस अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों में प्रत्यारोपित किया जाएगा। जोधपुर एम्स की एक टीम लीवर और एक किडनी लेने के लिए झालावाड़ पहुंचेगी। वे एसएमएस अस्पताल की टीम के साथ हेलीकॉप्टर में जयपुर आएंगे। फिर जयपुर से जोधपुर तक वे लीवर और किडनी ले जाने के लिए उसी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करेंगे।
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी (अंग प्रत्यारोपण) डॉ. राम सेवक ने बताया कि डोनर 33 वर्षीय व्यक्ति है। जिसे 10 दिसंबर को एक हमले के दौरान सिर में चोट लगी थी। उसे 11 दिसंबर को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया, लेकिन वह होश में नहीं आ सका।