हाल ही
सवाई माधोपुर जिले में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाश नारायण सैनी व जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका के नेतृत्व में महासंघ से संबद्ध विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव को ज्ञापन देकर सवाईमाधोपुर जिले में गणेश चतुर्थी मेले का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग रखी थी।
बताते चले कि सवाईमाधोपुर जिले में हमेशा जिला कलक्टर सवाईमाधोपुर की ओर से गणेश चतुर्थी पर त्रिनेत्र गणेश मेले का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। लेकिन इस वर्ष जिला कलेक्टर की ओर से गणेश चतुर्थी मेले के स्थान पर कार्तिक कृष्ण अमावस्या का अवकाश घोषित किया है। उस दिन स्थानीय जिले कोई मेला भी नहीं है और न ही कोई विशेष आयोजन है। त्रिनेत्र गणेश मेले में देशभर से लाखों यात्री आते हैं, जो धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र हैं।
उधर, राजधानी जयपुर में मोती डूंगरी गणेश मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में मेले का माहौल रहेगा। कलेक्टर को दो दिन की छुट्टी की शक्तियां होती हैं। जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिलों में अधिकांश समय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता रहा है।