उठी थी एकमुश्त राजनीतिक नियुक्तियों की मांग दरअसल गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के सामने कई नेताओं ने राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सवाल खड़े किए थे, नेताओं ने कहा था की राजनीतिक नियुक्तियां टुकड़ों में करने की बजाय एकमुश्त की जाए जिसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ मैराथन बैठकर करके डेढ़ दर्जन निगम बोर्ड आयोगों का होमवर्क पूरा किया।
इन निगम बोर्ड आयोग में होनी है नियुक्तियां कांग्रेस के विश्वास सूत्रों के माने तो जिन डेढ़ दर्जन निगम बोर्ड और आयोगों में राजनीतिक नियुक्ति की घोषणा होनी है उनमें राज्य मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड, राज्य वित्त आयोग, हाउसिंग बोर्ड, समाज कल्याण बोर्ड, निशक्तजन आयोग, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति, हज कमेटी, डांग विकास बोर्ड,मेवात विकास बोर्ड, राजस्थान बीज निगम, राजस्थान पर्यटन विकास निगम और देवस्थान विभाग जैसे प्रमुख निगम बोर्ड आयोगों में नियुक्तियां होनी है।