scriptयुवा के लिए खुशखबरी : जल्द शुरू होगी कांस्टेबल भर्ती, दिशा निर्देश जारी | Rajasthan Police Constable Bharti 2017 | Patrika News
जयपुर

युवा के लिए खुशखबरी : जल्द शुरू होगी कांस्टेबल भर्ती, दिशा निर्देश जारी

कागजी कार्रवाई अब अंतिम दौर में

जयपुरOct 04, 2017 / 10:15 pm

ओम शर्मा

constable bharti
जयपुर। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह ने बुधवार को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेश में परीक्षा के लिए पात्रता निर्देश के साथ प्रक्रिया भी निर्धारित की है। इसके साथ ही भर्ती की कागजी कार्रवाई अब अन्तिम दौर में पहुंच गई है। पुलिस मुख्यालय अब करीब एक सप्ताह में आवेदन की तिथि की घोषणा कर सकता है।
यह भी पढें : करवाचौथ : सज गया बाजार, त्योहार का इंतजार

18 से 23 वर्ष की उम्र वाले कर सकते हैं आवेदन

कांस्टेबल के लिए उम्र की बाध्यता 18 वर्ष से 23 वर्ष रखी गई है। कांस्टेबल चालक के लिए अधिकतम उम्र 26 वर्ष होगी। कई वर्गों को उम्र में छूट भी रही है। इनमें सामन्य वर्ग की महिला तथा अनुसूचित जाति, जनजाति व ओबीसी के पुरुष अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट रहेगी। इसी तरह अनुसूचित जाति, जानजाति व ओबीसी की महिला अभ्यर्थियों को दस वर्ष की छूट होगी। राज्य सरकार कर्मचारी को तीन वर्ष की छूट होगी। ड्यूटी को दौरान मौत का शिकार हुए पुलिसकर्मियों के आश्रितों को भी तीन वर्ष की छूट मिलेगी। इनके अलावा 42 साल की उम्र तक वाले पूर्व सैनिक भी आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढें : मिट्टी के दीयों के लौटे दिन, चायनीज झालर से उकताए लोग

शारीरिक दक्षता में पूर्व में दिए नियमों में कोई बदलाव नहीं है। बारां जिले के सहरिया आदीवासियों के लिए कुछ छूट दी गई है। शैक्षणिक योग्यता पूर्व की तरह आठवीं व दसवीं कक्षा रखी गई है। इन कक्षा में अध्ययनरत भी परीक्षा में बैठ सकते हैं। हालांकि उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा से पहले इन कक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र देना होगा।
यह भी पढें : नमकीन में धोखा : जानवरों के खाने की दाल से बनाकर बेच रहा था फैक्ट्री मालिक

आवेदन शुल्क 400 रुपए

भर्ती का विज्ञापन विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के साथ पुलिस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन पत्र को ई-मित्र के जरिए ऑन लाइन भर सकेंगे। इन ई-मित्र की जानकारी वैब साइट पर दी जाएगी। सामान्य व ओबीसी श्रेणी के लिए परीक्षा शुल्क चार सौ रुपए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए साढ़े तीन सौ रुपए होगा। ऑन लाइन आवेदन के बाद यूनिक आईडी दी जाएगी। परीक्षा के लिए हस्तलिखित आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
यह भी पढें : कार्तिक माह लाएगा खुशियां, 17 दिन मनाएंगे त्योहार

यह होगी चयन प्रक्रिया

सबसे पहले कम्प्यूटर और रीजनिंग टेस्ट होगा। यह परीक्षा 75 अंकों की होगी। पहली परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। शारीरिकदक्षता परीक्षा में इस बार दौड़ के नियमों में बदलाव किया गया है। दस किलोमीटर के बजाय इस बार पांच किलोमीटर की ही दौड़ होगी।

Hindi News / Jaipur / युवा के लिए खुशखबरी : जल्द शुरू होगी कांस्टेबल भर्ती, दिशा निर्देश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो