scriptराजस्थान में 6 हजार कांस्टेबलों की हुई पदोन्नति, बने हेड कांस्टेबल, CM राजे और DGP रहे समारोह में मौजूद | Rajasthan Police 6 thousand Constable Promotion in RPA | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 6 हजार कांस्टेबलों की हुई पदोन्नति, बने हेड कांस्टेबल, CM राजे और DGP रहे समारोह में मौजूद

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरSep 19, 2018 / 12:55 pm

rohit sharma

Rajasthan Police

Rajasthan Police

जयपुर ।

राजस्थान में आज 6 हजार पुलिसकर्मियों के लिए बहुत बड़ा दिन है। प्रदेश के राजस्थान पुलिस में तैनात 6 हजार पुलिसकर्मी आज पदोन्नत होने जा रहे हैं। राजस्थान पुलिस में कार्यरत करीब 6 हजार कांस्टेबल आज पदोन्नत होकर हैडकांस्टेबल बन जाएंगे। पुलिस पदोन्नति का कार्यक्रम राजधानी जयपुर के ही राजस्थान पुलिस अकादमी में चल रहा है। पदोन्नति समारोह में राजस्थान मुख्यमंत्री Vasundhara Raje और गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की है।समारोह में Rajasthan Police DGP ओपी गहलोत्रा और पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। समारोह में करीब 16 हजार लोग मौजूद हैं, जिनमें पदोन्नत होने वाले पुलिसकर्मी और उनके परिवारजन भी शामिल हैं।

यह पुलिस अधिकारी भी हैं समारोह में मौजूद

पदोन्नती समारोह में डीजीपी ओपी गल्होत्रा के साथ-साथ कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था एनआरके रेड्डी, अतिरिक्त महानिदेशक राजीव शर्मा, महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन, एडीजी एवं आरपीए निदेशक सौरभ श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट आरएसी चतुर्थ बटालियन डॉ. रवि, कमाण्डेन्ट आरएसी पांचवीं बटालियन हैदर अली जैदी, डीसीपी यातायात लवली कटियार, एडीजी पुलिस राजीव दासोत, महानिरीक्षक पुलिस बी.एल.मीणा व पांचवीं आरएसी के सहायक कमाण्डेन्ट जग्गुराम शामिल हैं।
हाईकोर्ट ने कहा पुलिस पदोन्नति में हुए ख़र्चे का रखें हिसाब

हाईकोर्ट ने पुलिस पदोन्नति समारोह पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, लेकिन राज्य सरकार से समारोह पर होने वाले खर्च का हिसाब रखने को कहा है। मंगलवार को कोर्ट ने इस पदोन्नति और उसके आयोजित समारोह से संबंधित रिकॉर्ड भी मंगवाया था। अब इस मामले में 24 सितम्बर को सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंद्राजोग व न्यायाधीश जी आर मूलचंदानी की खंडपीठ ने मंगलवार को इस मामले में प्रमोद सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई की। इस मामले पर कोर्ट ने विस्तृत सुनवाई की। याचिकाकर्ता ने समारोह पर रोक लगाने का आग्रह किया, जिस पर कोर्ट सहमत नहीं हुआ। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कांस्टेबलों की संख्या सहित कुछ बिन्दुओं पर पूछताछ भी की। कोर्ट ने निर्देश दिया कि समारोह पर कितना खर्चा हुआ, इसका हिसाब रखा जाए।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 6 हजार कांस्टेबलों की हुई पदोन्नति, बने हेड कांस्टेबल, CM राजे और DGP रहे समारोह में मौजूद

ट्रेंडिंग वीडियो